टेक/ऑटो अपडेट

Best Mileage Bike In India: यह भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, कीमत भी है सबसे कम, देखें डिटेल

Best Mileage Bike In India: This is the highest mileage bike in India, the price is also the lowest, see details

Best Mileage Bike In India: यह भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, कीमत भी है सबसे कम, देखें डिटेल
Best Mileage Bike In India: वैसे तो भारतीय बाजार में बाइक के कई ऑप्शन अवेलेबल है। लेकिन ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक आती है। आज भी मार्केट में ऐसी बाइक्स है, जो दाम में तो सस्ती है साथ ही इनका माइलेज बेहद ही ज्यादा होता है। यह बाइक 100cc से 110cc की ताकत के साथ आती है। आज हम आपको ऐसी ही 3 पॉपुलर बाइक के बारे में बता रहे हैं जो बेहद कम कीमत में शानदार माइलेज देती है। इनमें से एक बाइक का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।

Best Mileage Bike In India: यह भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, कीमत भी है सबसे कम, देखें डिटेलBajaj CT 110X: लिस्ट में सबसे पहले बजाज CT110X आती है, जो तीन कलर ऑप्शन के साथ सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है। बजाज ऑटो ने इस बाइक को 59,104 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है जो टॉप मॉडल में जाने पर 66,298 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है। इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 115 सीसी का इंजन दिया गया है। बाइक का यह इंजन 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इस बाइक की माइलेज 104kmpl है जिसे ARAI ने प्रमाणित किया है।

अन्य फीचर्स में फ्रंट में ड्रम ब्रेक, रियर में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और 11 लीटर का फ्यूल टैंक शामिल है। बजाज CT 110X में ब्रेस्ड हैंडलबार, क्रैश गार्ड, गार्डेड फोर्क्स, मेटल बेली पैन, हेडलाइट गार्ड, रबर टैंक पैड, दोनों तरफ फ्लैट फुटरेस्ट और इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब रेल के साथ एक टेल रैक है। इसके ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्पीड मीटर और फ्यूल गेज है।

Best Mileage Bike In India: यह भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, कीमत भी है सबसे कम, देखें डिटेलTVS Sports: हमारी सूची में अगली बाइक TVS स्पोर्ट है, जिसने अपने ऑन-रोड माइलेज के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज कराया है। TVS Sport टीवीएस मोटर के सबसे लोकप्रिय बजट दोपहिया वाहनों में से एक है। यह एक एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक इंजन द्वारा संचालित है जो अधिकतम 7.9 बीएचपी की शक्ति और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। बाइक को 4-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है और यह 10 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता के साथ आती है। यह लगभग 75 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करती है और 64,050 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। टीवीएस स्पोर्ट में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) डीआरएल, एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज और टेल-टेल लाइट्स जैसे फीचर्स हैं।

Best Mileage Bike In India: यह भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, कीमत भी है सबसे कम, देखें डिटेलHero HF 100: देश में मौजूद बाइक्स में सबसे किफायती मोटरसाइकिलों की लिस्ट में शुमार हीरो एचएफ की सेल भी काफी अच्छी है। एचएफ 100 और एचएफ डीलक्स दो वेरिएंट में ये उपलब्‍ध है. मोटरसाइकिल की हालांकि इस साल सेल 44 प्रतिशत गिर गई है और जनवरी में ये कुल 47840 यूनिट्स ही रह गई है लेकिन फिर भी मोटरसाइकिल ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। इसकी कीमत पर गौर किया जाए तो ये 56968 रुपये से शुरू होकर 60308 रुपये तक जाती है। डेली यूज के लिए यह बाइक काफी दमदार है और सिर्फ किक-स्टार्ट वेरिएंट में उपलब्ध है। एचएफ सीरीज में हीरो के दो मॉडल हैं – एचएफ 100 और एचएफ डीलक्स; बाद वाला 60,308 रुपये की शुरुआती कीमत पर थोड़ा अधिक महंगा है। किफायती सवारी के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ, दोनों मॉडलों में एक मजबूत रूप और डिजाइन है।

Related Articles

Back to top button