कृषि अपडेटदेश/विदेश अपडेट

10 Crore Ka Bhainsa: गजब का है यह भैंसा गोलू-2, कीमत सुनकर हो जाएंगे होश फाख्ता, मालिक की करवाता है लाखों की कमाई

10 Crore Ka Bhainsa: देश में गोलू-2 नाम के भैंसे की खासी चर्चा है। चर्चा इस बात की है कि ये भैंसा 10 करोड़ रुपए का है और तो और इसका वजन और नाम भी आकर्षण का केन्‍द्र बना हुआ है। यह भैंसा हर महीने मालिक की लाखों रुपए की कमाई भी करवाता है। पूरे देश से लोग इसे देखने के लिए पहुंचते है।

मेले में आया था नजर (10 Crore Ka Bhainsa)

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में ग्रामोदय मेला का आयोजन किया गया था, जिसका मुख्य आकर्षण केंद्र ‘गोलू-2’ रहा. इसे लोग दूर-दूर से देखने आए थे। आपको बता दें कि गोलू-2 शुद्ध मुर्रा प्रजाति का भैंसा है जिसे हरियाणा से दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ में लगे ग्रामोदय मेले में लाया गया था।

गोलू-2 क्यों है आकर्षण का केंद्र (10 Crore Ka Bhainsa Golu-2)

हरियाणा का भैंसा गोलू-2 साढ़े 5 फ़ुट ऊंचा, 14 फ़ुट लम्बा और क़रीब डेढ़ टन वज़नी है। इसको लोग देखकर हैरान हो जाते हैं। गोलू-2 को देखकर उतावले होते लोग अपनी-अपनी तरह से इसके बारे में बाते करते हैं। कोई इसके दाम की चर्चा करता है तो कोई इसका शरीर देख आश्चर्यचकित होता है। बच्‍चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई इस भैंसे के साथ फ़ोटो खिंचवाना चाहता है।

ऐसी है गोलू-2 की डाइट

गोलू-2 की डाइट की बात करें तो इसको रोज़ाना 30 किलोग्राम सूखा हरा चारा, 7 किलो चना-गेहूं और 50 ग्राम मिनरल मिक्चर खिलाया जाता है। इसके मालिक किसान नरेंद्र सिंह के मुताबिक़ वो इसके सीमन से अब तक क़रीब 20 लाख रुपये कमा चुके हैं। गोलू की क़ीमत 10 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। हालांकि नरेंद्र सिंह कहते हैं कि गोलू-2 उनके लिए अनमोल है और वो इसको बेचेंगे नहीं।

मुर्रा जाति का है गोलू-2

चित्रकूट के ग्रामोदय मेले में आया भैंसा गोलू-2 मुर्रा जाति का है. पानीपत से इस भैंसे को साथ लेकर आए किसान नरेंद्र सिंह बताते हैं कि इस भैंसे के दादा का नाम था गोलू-1। इसकी उम्र 4 साल 6 महीने है। गोलू-2 के पिता को उन्होंने हरियाणा सरकार को नस्ल सुधार के लिए दे दिया था। गोलू-2 के पिता का नाम पीसी-483 है। मेले में मुख्य आकर्षण बने भैंसे की मां रोजाना 26 किलो दूध देती है।

गोलू-2 के परिवार के सदस्‍य नाम भी दिलचस्प (10 Crore Ka Bhainsa Golu-2 Family)

सिर्फ़ इस भैंसे का नहीं बल्कि इसके भाइयों के नाम भी काफ़ी दिलचस्प हैं. गोलू-2 के भाइयों के नाम हैं- सुल्तान, शहंशाह, सूरज और युवराज। इनमें से युवराज की मौत हो चुकी है।

Also Read:  Atal Pension Yojana benefits: हर महीने पति-पत्‍नी के खाते में 10 हजार रुपए भेजेगी केन्‍द्र सरकार! इस तरह उठाए योजना का लाभ

News Source: krushijagran.com 

Related Articles

Back to top button