देश/विदेश अपडेट

World Tourism Day: जल्दी करें! IRCTC से टिकट बुक कर पैसा बचाने का मौका, ऑफर का ऐसे उठाएं लाभ

World Tourism Day, World Tourism Day 2023, IRCTC, irctc train, irctc flight booking,IRCTC Flight Ticket Booking

World Tourism Day: जल्दी करें! IRCTC से टिकट बुक कर पैसा बचाने का मौका, ऑफर का ऐसे उठाएं लाभWorld Tourism Day: आईआरसीटीसी (IRCTC) वर्ल्ड टूरिज्म डे (World Tourism Day) के मौके पर हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। इस खास मौके पर आईआरसीटीसी से हवाई टिकट बुक कराने पर कोई सुविधा शुल्क नहीं देना होगा। आईआरसीटीसी के इस स्पेशल आफर का फायदा 25 से 27 सितंबर तक बुक किए गए टिकटों पर मिलेगा। आईआरसीटीसी की ओर से हवाई टिकट बुक करने पर सुविधा शुल्क को जीरो किया गया है। आइए जानते है आईआरसीटीसी के इस ऑफर के बारे में…

कई ऑफर किए गए लॉन्च

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से उड़ान टिकट बुक करने पर आपको कोई भी सुविधा शुल्क देने की जरुरत नहीं है। यह आफर आईआरसीटीसी वेबसाइट व मोबाइल एप पर बुक किए गए हवाई टिकट पर मान्य होगा। वहीं, विभिन्न बैंकों के कार्ड लेनदेन पर हवाई टिकटों पर 2,000 रुपये तक की छूट के साथ अन्य आफर भी लांच किए हैं।

क्या होता है सुविधा शुल्क

टिकट को बुक कराते समय ग्राहक से टिकट किराए के अलावा सुविधा शुल्क भी लिया जाता है। मगर आईआरसीटीसी (IRCTC) के एयर आफर के कारण ये अतिरिक्त पैसे नहीं देने होंगे। सिर्फ अपनी पसंदीदा क्लास और सीट के लिए पैसे खर्च करने होंगे। छूट का लाभ लेने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर डेस्टिनेशन, डिपार्चर और रिटर्न टाइम को चुनकर टिकट बुक कराना होगा।

इतने दिन के लिए मिलेगा फायदा

आईआरसीटीसी की ओर से हवाई टिकट करने पर कई सुविधा शुल्क को जीरो कर दिया गया है। वहीं कार्ड से लेन-देन पर आकर्षक छूट भी मिलेगी। अगर आप ये डिस्काउंट चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.air.irctc.co.in की मदद से फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें आपको कन्वीनियंस फीस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये ऑफर आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर बुक हुए एयर टिकटिंग पर मान्य रहेगा। ऑफर 25 सितंबर से 27 सितंबर तक ही वैलिड रहेगा, ये ऑफर डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट दोनों के लिए है।

मिलेगा यात्रा बीमा भी (World Tourism Day)

बढ़िया बात तो ये है आईआरसीटीसी के इस स्कीम में अगर आप पोर्टल के जरिए टिकट बुक करते हैं, तो आपको सभी हवाई टिकट के लिए 50 लाख का यात्रा बीमा दिया जाएगा। आईआरसीटीसी ने कई अन्य ऑफर भी लांच किए हैं। इसमें कई बैंकों के कार्ड से लेन-देन पर हवाई टिकट पर दो हजार रुपए की छूट भी मिल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button