Wife Kills Husband in Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक पत्नी द्वारा पति की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला ने लोहे की कलछी से पति के सीने पर वार कर उसकी जान ली। पुलिस ने पति को मौत के घाट उतारने वाली आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 26 जून 2025 को थाना शाहपुर अंतर्गत ग्राम जामुनढाना में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस को क्या मिली थी शिकायत (Wife Kills Husband in Betul)
फरियादी कमलेश पिता तेजू भलावी (उम्र 32 वर्ष), निवासी ग्राम गुवाड़ी, हाल मुकाम जामुनढाना थाना शाहपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके संबंधी मनवारी पिता बाबूलाल मर्सकोले (उम्र 46 वर्ष) का शव खून से लथपथ हालत में पलंग पर पड़ा हुआ है। उसकी हत्या उसकी पत्नी खुशमा मर्सकोले द्वारा की गई है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (Wife Kills Husband in Betul)
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी भौंरा उप निरीक्षक नीरज खरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए घटनास्थल को सुरक्षित कर आवश्यक प्रारंभिक कार्रवाई की।
एफएसएल टीम ने किए साक्ष्य एकत्रित (Wife Kills Husband in Betul)
पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में, एसडीओपी शाहपुर मयंक तिवारी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश ठाकुर द्वारा एफएसएल टीम एवं सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी के साथ घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए गए। घटनास्थल की फोटोग्राफी एवं वीडियो रिकॉर्डिंग भी विधिवत कराई गई।

इस कारण से उठाया पत्नी ने यह कदम (Wife Kills Husband in Betul)
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक मनवारी मर्सकोले शराब पीने का आदी था। वह प्राय: घर में विवाद करता था। घटना वाले दिन भी शराब पीकर आने के बाद उसका पत्नी से विवाद हुआ। जिसके दौरान पत्नी खुशमा मर्सकोले ने गुस्से में आकर रोटी पलटने की लोहे की नुकीली कलछी से उसके सीने पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
- Read Also: Road Accident in Betul: बैतूल में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से महिला केयरटेकर की मौत
घटना के बाद फरार हुई महिला (Wife Kills Husband in Betul)
घटना के बाद आरोपी महिला फरार हो गई थी, जिसे शाहपुर पुलिस द्वारा सतर्कता व त्वरित कार्रवाई करते हुए तलाश कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपिया ने जुर्म स्वीकार कर लिया है एवं घटना में प्रयुक्त कलछी की जानकारी दी, जिसे बरामद कर जब्त किया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला (Wife Kills Husband in Betul)
इस मामले में शाहपुर पुलिस थाना में प्रकरण क्रमांक 419/25, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री झारिया ने थाना शाहपुर पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई और वैज्ञानिक तरीके से की गई विवेचना की सराहना की है।
याद आया राजा सूर्यवंशी हत्याकांड (Wife Kills Husband in Betul)
इस घटना के सामने आते ही लोगों को इंदौर का राजा सूर्यवंशी हत्याकांड याद आ गया। गौरतलब है कि राजा सूर्यवंशी की उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने हनीमून के बहाने मेघालय ले जाकर अपने प्रेमी और उसके साथियों के जरिए हत्या कर दी थी। हालांकि यह प्रकरण सुनियोजित न होकर तात्कालिक घटना है।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com