Road Accident in Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली नगर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। अपने बेटे के साथ स्कूटी से जा रही एक महिला को सीमेंट से भरे ट्रक ने कुचल दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा छिटक कर दूर जा गिरा। इससे उसकी जान बच गई। महिला चिचोली पोषण पुनर्वास केंद्र में केयरटेकर थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगली निवासी रजनी गंगारे (35) विगत 2010 से चिचोली स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) में केयरटेकर थी। वे आज सुबह स्कूटी से जोगली से एनआरसी कार्यालय चिचोली जा रही थी। उनके साथ उनका 10 साल का बेटा भी था।

सीमेंट से भरे ट्रक ने मारी टक्कर (Road Accident in Betul)
इसी दौरान रास्ते में स्पीड ब्रेकर आने पर उन्होंने स्कूटी के ब्रेक लगाकर अपनी स्कूटी धीमी की। उसी वक्त पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई।

ऊपर से निकल गया ट्रक (Road Accident in Betul)
उधर ट्रक चालक ने इसके बाद भी ट्रक नहीं रोका और चलाता रहा। इससे ट्रक उनके ऊपर से निकल गया। हादसे में रजनी की मौके पर ही मौत हो गई। उनका बेटा हादसे के दौरान छिटक कर दूर जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार (Road Accident in Betul)
इस हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि केयरटेकर रजनी के पति चिचोली में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। (Road Accident in Betul)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com