Heavy Rain Alert in MP: मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। 2-2 सिस्टमों के एक्टिव होने से यहां खूब बारिश हो रही है। कई जिलों में यह परेशानी का सबब भी बन रही है। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को भी 5 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 21 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इधर बैतूल में पिछले 24 घंटों में 33.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक अगले 5 दिन तक प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार मिल रही नमी के कारण मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) है तो दक्षिणी हिस्से से ट्रफ भी गुजर रही है। इन्हीं कारणों से लगातार बारिश यहां हो रही है।
शुक्रवार को इन जिलों के लिए अलर्ट (Heavy Rain Alert in MP)
मौसम विभाग ने आज के लिए मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, दमोह और गुना जिलों के लिए अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। इन पांचों जिलों में 115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही वज्रपात होने और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का भी अलर्ट है।
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट (Heavy Rain Alert in MP)
इनके अलावा विदिशा, राजगढ़, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सागर और मैहर जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में भी बारिश-वज्रपात (Heavy Rain Alert in MP)
इसके साथ ही अन्य जिलों अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुर्णा, भोपाल, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, बड़वानी, देवास, शाजापुर, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां में भी बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

शनिवार को ऐसा रहेगा मौसम (Heavy Rain Alert in MP)
शनिवार को भी पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। इनमें श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, सीधी, मैहर जिले शामिल हैं। इन जिलों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।
यहां देखें मौसम विभाग द्वारा जारी वीडियो बुलेटिन… (Heavy Rain Alert in MP)
इंदौर में हुई झमाझम बारिश (Heavy Rain Alert in MP)
इससे पहले गुरुवार को 25 से अधिक जिलों में बारिश हुई। इंदौर में सबसे ज्यादा पौने 2 इंच पानी गिर गया। जबलपुर में 1.7 इंच, सागर, रतलाम-छिंदवाड़ा में सवा इंच बारिश हुई। भोपाल, खंडवा, रायसेन, धार, विदिशा, रतलाम, मंदसौर, बैतूल, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन, दमोह, मंडला, नरसिंहपुर, छतरपुर, सतना, सिवनी, उमरिया, बालाघाट में भी पानी गिरा। बारिश की वजह से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
- Read Also: Gwalior to Bangalore Train: ग्वालियर से बैंगलोर के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू, IT छात्रों को बड़ी राहत
बैतूल में बारिश की यह स्थिति (Heavy Rain Alert in MP)
बैतूल में आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में 33.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। वहीं कुल बारिश का आंकड़ा भी अब 123.5 मिलीमीटर पर पहुंच गया है। यह पिछले साल आज तक हुई बारिश 117.1 मिलीमीटर से ज्यादा है। बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 53 मिलमीटर बारिश भैंसदेही ब्लॉक में हुई। वहीं अभी तक सबसे ज्यादा बारिश शाहपुर ब्लॉक में 168 मिलीमीटर हुई है।
बीते 24 घंटों में बैतूल में 15.6, घोड़ाडोंगरी में 14, शाहपुर में 39, मुलताई में 13, प्रभातपट्टन में 51.5, आमला में 31, चिचोली में 52, आठनेर में 37.2 और भीमपुर में 32 मिलीमीटर बारिश हुई है।
कुल बारिश का आंकड़ा देखें तो बैतूल में 48, घोड़ाडोंगरी में 156, चिचोली में 137.2, शाहपुर में 168, मुलताई में 105.6, प्रभातपट्टन में 162.4, आमला में 118, भैंसदेही में 106, आठनेर में 109.6 और भीमपुर में 128 मिलीमीटर बारिश अभी तक हो चुकी है।
- Read Also: MP Teacher Digital Attendance System: 1 जुलाई से शिक्षकों की लेट हाजिरी पर लगेगा आधे दिन का अवकाश
एमपी में यह सिस्टम करा रहे बारिश (Heavy Rain Alert in MP)
एक ट्रफ उत्तर-पूर्व अरब सागर से दक्षिण गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ से होती हुई बंगाल की खाड़ी के उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र तक जा रही है। यहां पर लो प्रेशर एरिया (कम दबाव के क्षेत्र) के रूप में यह सक्रिय है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश में एक्टिव है। यही दो सिस्टम स्ट्रॉन्ग हैं, जो प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में बारिश करा रहे हैं। (Heavy Rain Alert in MP)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com