MP Teacher Digital Attendance System: मध्यप्रदेश का स्कूल शिक्षा विभाग आगामी 1 जुलाई से प्रदेश भर में हमारे शिक्षक डिजिटल सिस्टम को लागू कर रहा है। इसमें जहां शिक्षकों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी, वहीं दूसरी ओर लेटलतीफ स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों को खामियाजा भी भुगतना होगा। यदि कोई शिक्षक निर्धारित समय-सीमा के बाद उपस्थिति दर्ज करते हैं तो उनका आधे दिन का आकस्मिक अवकाश दर्ज कर लिया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा से जुड़ी विभिन्न प्रकार की शासकीय प्रक्रियाओं के पारदर्शी रूप से संचालन के लिये एजुकेशन पोर्टल 3.0 का विकास किया है। इस पोर्टल पर शिक्षकों की सुविधा के लिये ‘हमारे शिक्षक ई-गवर्नेंस’ प्लेटफार्म विकसित किया गया है। अब शिक्षा विभाग से जुड़े सभी लोकसेवकों का सर्विस रिकॉर्ड इस प्लेटफार्म के माध्यम से संधारित किया जाएगा। विभाग हमारे शिक्षक प्लेटफार्म पर शिक्षकों को कई सुविधाएं चरणबद्ध रूप से उपलब्ध करायेगा।
शिक्षकों की ई-अटेंडेंस प्रणाली (MP Teacher Digital Attendance System)
हमारे शिक्षक डिजिटल प्रणाली का क्रियान्वयन ट्रायल परीक्षण के रूप में प्रदेश भर में 23 जून से शुरू हो गया है। यह ट्रायल राउण्ड 30 जून तक किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में ई-अटेंडेंस प्रणाली को अभिक्रमित करते हुए एक जुलाई से इसका वास्तविक क्रियान्वयन प्रारंभ हो जायेगा।

स्वत्वों से संबंधित आवेदन भी होंगे (MP Teacher Digital Attendance System)
हमारे शिक्षक प्रणाली के माध्यम से आने वाले समय में शासकीय सेवकों के स्वत्वों से संबंधित आवेदन इस प्लेटफार्म के माध्यम से प्रस्तुत करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसी के बाद उनके हितलाभ संबंधित जानकारी का संधारण तथा व्यक्तिगत लाभ और स्वत्वों आदि के भुगतान का क्रियान्वन भी किया जाएगा।
प्रशिक्षण स्थल से भी लगेगी हाजरी (MP Teacher Digital Attendance System)
हमारे शिक्षक प्रणाली में शिक्षक स्कूल में उपस्थिति के अलावा प्रशिक्षण में भी रहने के बाद इस प्लेटफार्म पर उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे। शिक्षक प्रतिदिन स्कूल प्रारंभ होने के निर्धारित समय के एक घंटे तक उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे। स्कूल बंद होने के समय से आधे घंटे पूर्व से स्कूल से वापसी की उपस्थिति दर्ज की जा सकेगी।

पाली चुनने का भी मिलेगा विकल्प (MP Teacher Digital Attendance System)
स्कूल में शिक्षकों को पाली का समय चुनने का विकल्प भी दिया गया है। इस आदेश के संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी लोकसेवक ऑनबोर्ड होकर स्कूल में हमारे शिक्षक प्रणाली पर अवकाश और उपस्थिति दर्ज किया जाना सुनिश्चित कर रहे हैं।
इस प्लेटफॉर्म पर यह सब काम (MP Teacher Digital Attendance System)
इस प्लेटफार्म पर अवकाश स्वीकृति एवं अवकाश लेखों का संधारण, क्रमोन्नति एवं समयमान वेतन का लाभ, वेतन वृद्धि लाभ, परिवीक्षा अवधि, शिक्षकों की प्रशिक्षण की उपस्थिति संधारित कर पात्रता अनुसार अवकाश सुरक्षित करना तथा पेंशन स्वत्वों आदि का भुगतान संधारित कर निराकरण की कार्यवाही की जाएगी।
- Read Also: Bhopal to Jhalawar Train: भोपाल से झालावाड़ तक ट्रेन जल्द, एमपी में रेल कोच फैक्ट्री भी शुरू होगी
अनुमति के बाद ही होगा निरीक्षण (MP Teacher Digital Attendance System)
जिन स्कूलों में कार्यरत समस्त शिक्षक नियमित रूप से हमारे शिक्षक प्रणाली के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करेंगे उन स्कूलों का निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अनुमति उपरांत ही किया जा सकेगा। जो शिक्षक डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग करेंगे, ऐसे सभी शिक्षकों के सेवा अभिलेख में इस तथ्य को विशेष उपलब्धि के रूप में दर्ज किया जाएगा।
गूगल प्ले स्टोर से होगा डाउनलोड (MP Teacher Digital Attendance System)
भविष्य में ऐसे स्कूलों तथा शिक्षकों के लिये सेवा काल में विशेष प्रावधान किये जायेंगे। शासकीय सेवक द्वारा हमारे शिक्षक प्रणाली एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है।
❓ FAQ (Frequently Asked Questions)
Q1. मध्यप्रदेश में ‘हमारे शिक्षक’ डिजिटल उपस्थिति प्रणाली कब से लागू हो रही है?
Ans: यह प्रणाली 1 जुलाई 2025 से पूरे प्रदेश के शासकीय स्कूलों में लागू की जा रही है।
Q2. यदि शिक्षक देरी से उपस्थिति दर्ज करता है तो क्या होगा?
Ans: यदि कोई शिक्षक निर्धारित समय सीमा के बाद उपस्थिति दर्ज करता है, तो उसका आधे दिन का आकस्मिक अवकाश दर्ज किया जाएगा।
Q3. शिक्षक उपस्थिति दर्ज करने का समय क्या होगा?
Ans: शिक्षक, स्कूल शुरू होने के निर्धारित समय के एक घंटे के अंदर उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं और स्कूल बंद होने से आधे घंटे पहले तक वापसी की उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं।
Q4. क्या शिक्षक प्रशिक्षण स्थल से भी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं?
Ans: हाँ, यदि शिक्षक किसी प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं तो वे प्रशिक्षण स्थल से भी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं।
Q5. हमारे शिक्षक प्लेटफार्म से और कौन-कौन से काम हो सकेंगे?
Ans: इस प्लेटफॉर्म से अवकाश स्वीकृति, वेतन वृद्धि, पेंशन स्वत्व, सेवा अभिलेख संधारण, प्रशिक्षण उपस्थिति जैसे कई कार्य किए जा सकेंगे।
Q6. इस ऐप को कहां से डाउनलोड किया जा सकता है?
Ans: “हमारे शिक्षक” ऐप को Google Play Store से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। (MP Teacher Digital Attendance System)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com