Gwalior to Bangalore Train: ग्वालियर से बैंगलोर के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू, IT छात्रों को बड़ी राहत

Gwalior to Bangalore Train: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर से गुरुवार को ग्वालियर से बैंगलोर नई ट्रेन सुविधा का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल को एक बड़ी ट्रेन सुविधा उपलब्ध हुई है। अब अंचल के लोग ग्वालियर से ट्रेन द्वारा सीधे बैंगलोर पहुँच सकेंगे। युवाओं के लिये यह विशेष तौर पर तोहफा है।

साप्ताहिक ग्वालियर-बैंगलोर ट्रेन सुविधा से आईटी के क्षेत्र में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा। कार्यक्रम से केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वर्चुअली जुड़े। ग्वालियर में आयोजित समारोह में केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं रेलवे के अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

आईटी के छात्रों को होगी बड़ी सहूलियत (Gwalior to Bangalore Train)

केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल के लिये ग्वालियर से बैंगलोर चलने वाली ट्रेन बड़ी सौगात है। इस ट्रेन के शुरू होने से ग्वालियर-चंबल संभाग के ऐसे युवा जो आईटी के क्षेत्र में अध्ययन कर रहे हैं, उन्हें सीधे बैंगलोर पहुँचने की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।

पैंसेजर ट्रेन शुरू करने पर भी विचार (Gwalior to Bangalore Train)

केन्द्रीय मंत्री श्री वैष्णव ने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में विकास के मामले में मध्यप्रदेश के लिये अनेक कार्य स्वीकृत किए गए हैं। पिछले वर्ष में ही 24 हजार करोड़ रूपए से अधिक के प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश को प्रदान किए गए हैं। केन्द्रीय मंत्री श्री वैष्णव ने कहा कि ग्वालियर से आगरा के मध्य भी पैसेंजर ट्रेन संचालित करने पर विचार किया जा रहा है। उज्जैन सिंहस्थ में श्रद्धालुओं को उज्जैन पहुँचाने के लिये भी रेल मंत्रालय सार्थक प्रयास करेगा।

यहां देखें इस ट्रेन का टाइम टेबल (Gwalior to Bangalore Train)

हजारों लोगों को मिलेगी ट्रेन सुविधा (Gwalior to Bangalore Train)

केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के लिये आज ऐतिहासिक दिन है। इस ट्रेन के प्रारंभ होने से ग्वालियर-चंबल संभाग के हजारों हजार लोगों को अब सीधे बैंगलोर पहुँचने के लिये परेशानी नहीं होगी।

विश्वेश्वरैया का ग्वालियर कनेक्शन (Gwalior to Bangalore Train)

उन्होंने कहा कि बैंगलोर रेलवे स्टेशन महान इंजीनियर विश्वेश्वरैया के नाम पर है। यह सौभाग्य की बात है कि ग्वालियर की प्यास बुझाने वाले तिघरा डैम की डिजाइन भी महान इंजीनियर श्री विश्वेश्वरैया ने तैयार की थी, उनके द्वारा तैयार किया गया डैम आज भी ग्वालियर वासियों की प्यास बुझा रहा है।

Special Train : धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन

ग्वालियर-कोटा भी जुड़ेंगे रेल मार्ग से (Gwalior to Bangalore Train)

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि नई रेल सुविधा से न केवल ग्वालियर बल्कि शिवपुरी, गुना, अशोकनगर के लगभग 40 लाख नागरिकों को सुविधा उपलब्ध होगी। आने वाले दिनों में ग्वालियर को रेल मार्ग से कोटा से जोड़ने का कार्य भी किया जायेगा।

80 रेलवे स्टेशनों का हो रहा जीर्णोद्धार (Gwalior to Bangalore Train)

विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश में 80 रेलवे स्टेशनों का जीर्णोद्धार कार्य में ग्वालियर का रेलवे स्टेशन भी शामिल है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन का 482 करोड़ रूपए की लागत से जीर्णोद्धार होने पर ग्वालियर-अंचल को एक व्यवस्थित और भव्य रेलवे स्टेशन भी उपलब्ध होगा।

इटावा के लिए भी ट्रेन सुविधा जरुरी (Gwalior to Bangalore Train)

विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर से इटावा के लिये भी नई रेल सुविधायें उपलब्ध कराने का कार्य किया जाना चाहिए, ताकि ग्वालियर लखनऊ से सीधे जुड़ सके।

ग्वालियर-चंबल बनेगा उद्योग एवं रोजगार हब (Gwalior to Bangalore Train)

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से ग्वालियर-चंबल अंचल में रोजगार, उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में ग्वालियर-चंबल संभाग उद्योग और रोजगार का नया हब बनेगा। युवाओं को उद्योगों के माध्यम से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

हवाई सुविधा मुहैया कराने पर भी ध्यान (Gwalior to Bangalore Train)

ग्वालियर और मालवा अंचल को रेल सुविधा, हवाई सुविधा के माध्यम से भी जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर को नई रेल सुविधा की सौगात देने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

📘 FAQ Section (ग्वालियर से बैंगलोर नई ट्रेन सेवा से जुड़े सवाल)


Q1. ग्वालियर से बैंगलोर की यह नई ट्रेन सेवा कब शुरू हुई?
👉 यह सीधी ट्रेन सेवा 26 जून 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वर्चुअल शुभारंभ के साथ शुरू की गई।


Q2. ग्वालियर से बैंगलोर ट्रेन कितनी बार चलेगी?
👉 यह एक साप्ताहिक ट्रेन होगी, जिसका संचालन सप्ताह में एक बार किया जाएगा।


Q3. इस ट्रेन सेवा से किन लोगों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा?
👉 खासतौर पर IT सेक्टर में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं, नौकरीपेशा युवाओं और दक्षिण भारत आने-जाने वालों को बड़ी सुविधा मिलेगी। (Gwalior to Bangalore Train)


Q4. क्या ग्वालियर से अन्य शहरों के लिए भी ट्रेन सुविधाएं बढ़ेंगी?
👉 जी हां, केन्द्रीय रेल मंत्री ने ग्वालियर से आगरा और इटावा के लिए नई ट्रेन सेवाएं शुरू करने पर विचार करने की बात कही है। (Gwalior to Bangalore Train)


Q6. इस नई ट्रेन सेवा का ग्वालियर पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
👉 इससे रोजगार, उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र को नया बढ़ावा मिलेगा और यह क्षेत्र उद्योगिक व रोजगार हब बनने की ओर अग्रसर होगा। (Gwalior to Bangalore Train)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment