Health Schemes Review in Betul: बैतूल कलेक्टर की सख्ती: लापरवाह बीएमओ पर कार्रवाई, स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा

Health Schemes Review in Betul: बैतूल। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने सख्त कदम उठाते हुए मुलताई और प्रभात पट्टन के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को कारण बताओं नोटिस जारी कर सभी वेतन वृद्धियां निरस्त कर मूल वेतन पर लाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

यह निर्देश स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में असंतोषजनक कार्य और उदासीनता बरतने पर दिए गए। साथ ही टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में असंतोषजनक कार्य पर भीमपुर बीएमओ को कारण बताओं नोटिस जाने करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।

स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा (Health Schemes Review in Betul)

कलेक्टर बैतूल श्री सूर्यवंशी ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिले में ब्लॉकवार शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर की जानकारी ली और इनमें कमी लाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अधिकारियों को दिए।

Health Schemes Review in Betul

हाई रिस्क महिलाओं का कराएं सुरक्षित प्रसव (Health Schemes Review in Betul)

उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं का आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से निरंतर फॉलोअप किया जाए। चिन्हित हाई रिस्क महिलाओं का सुरक्षित प्रसव किया जाना सुनिश्चित कराएं। जन सामान्य का विश्वास अर्जित कर स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएं। लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कार्य योजना बना कर करें प्रभावी क्रियान्वयन (Health Schemes Review in Betul)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि एकीकृत प्रयासों से शासन द्वारा संचालित समस्त स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी और सफलतापूर्वक क्रियान्वन किया जाएं। सभी बीएमओ और सीडीपीओ अपने क्षेत्र में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाएं और उसका प्रभावी क्रियान्वयन कराएं।

Health Schemes Review in Betul

हर तीन दिन के अंतराल में हों मॉनिटरिंग (Health Schemes Review in Betul)

बीएमओ द्वारा बीपीएम, सीएचओ और एएनएम की हर तीन दिन के अंतराल में मॉनिटरिंग की जाए और अपेक्षित परिणामों को हासिल करें। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देशित किया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भी हर 3 दिन में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर की समीक्षा की जाएं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी यह करें (Health Schemes Review in Betul)

इसी प्रकार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भी परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति की समीक्षा करें।

बेड ऑक्यूपेंसी में विशेष ध्यान देने के निर्देश (Health Schemes Review in Betul)

कलेक्टर ने बैठक में पोषण पुनर्वास केंद्रों के संचालन और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की ब्लॉकवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बेड ऑक्यूपेंसी में घोड़ाडोंगरी और भैंसदेही सीडीपीओ को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस प्रकार कलेक्टर ने अन्य स्वास्थ्य सबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्यों में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए निर्देशित किया।

आरबीएसके में स्क्रीनिंग बढ़ाएं (Health Schemes Review in Betul)

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन ने मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए व्यवस्थित कार्ययोजना बनाने और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में स्क्रीनिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बीएमओ अपने फील्ड स्टाफ पर प्रभावी नियंत्रण रखें और लक्ष्यों को हासिल करें। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. जगदीश घोरे सहित सभी बीएमओ, सीडीपीओ, बीपीएम और अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment