Sanp Ka Video : बारिश का मौसम शुरू होने के बाद से हम सांपों के यहां-वहां निकलने की घटनाएं देख-सुन रहे हैं। कहीं किसी के घर में सांप निकला तो कहीं गाड़ी में तो कहीं टायलेट में। हर हाथ में कैमरा होने और सोशल मीडिया के लगातार प्रसार से अब हर तरह के सांपों के वीडियो बड़ी आसानी से देखने को मिल जाते हैं।
सांप दिखने के बाद कोई भी अपने शहर या इलाके के सर्प मित्रों को सूचना देता है। इसके बाद वे आकर इनका रेस्क्यू करते हैं और फिर उन्हें ले जाकर उनके अनुकूलित जगह पर छोड़ आते हैं। कई बार सर्प मित्र बड़ी आसानी से सांपों का रेस्क्यू कर लेते हैं तो कई बार उन्हें भी बड़ी मशक्कत करना पड़ता है।
बारिश के इस मौसम में ही आपने सांपों के रेस्क्यू के सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों वीडियो देख डाले होंगे। कई बार सांपों को खुदाई करके जमीन के भीतर से निकालने के वीडियो भी आपने देखें होंगे लेकिन, आज हम जो नजारा आपको दिखा रहे हैं, वैसा आज तक शायद ही आपने देखा होगा।
आगे आपको कुछ बताए, उससे पहले कल्पना कीजिए कि क्या आपने कभी ऐसा कुछ देखा है कि सांप लगभग उड़ रहा हो और सर्प मित्र ने जंप लगाकर उसे हवा में इस तरह पकड़ा हो जैसे कोई कैच पकड़ा हो। आप कहेंगे, ऐसा तो आज तक कभी नहीं देखा, लेकिन यह सच है। एक सर्प मित्र को कुछ इसी अंदाज में एक सांप का रेस्क्यू करना पड़ा।
इस वीडियो को ब्यावर के स्नैक कैचर सुरेंद्रप्रताप सिंह ने अपने अकाउंट (@surendra_singh_bar) से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसे खासा पसंद किया जा रहा है। पोस्ट करने के कुछ ही दिनों में इसे 1500 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वहीं कमेंट भी आ रहे हैं। इसमें सभी इस नजारे को अविश्वसनीय बता रहे हैं।
महज कुछ सेकण्ड्स की इस क्लिप में देखा जा सकता है कि एक सर्प मित्र (संभवत: स्वयं सुरेंद्रप्रताप सिंह) सांप होने की सूचना पर एक बिजली ट्रांसफार्मर पर पहुंचता है। वहां वह एक लकड़ी की मदद से भीतर छिपे सांप को बाहर निकालने की कोशिश करता है। वह ट्रांसफार्मर के भीतर लकड़ी डालता है ताकि सांप बाहर आ जाए।
बार-बार लकड़ी डालने से परेशान सांप बाहर आता भी है, लेकिन उस तरह नहीं जैसे कि उम्मीद की जाती है। वह भीतर से लंबी उछाल मारता है। वह उड़ कर ही जैसे दूर चला जाना चाहता है।
- Read Also : Anudan Par Krishi Yantra : अनुदान पर लेना है कृषि यंत्र तो तुरंत करें आवेदन, शुरू हुई प्रक्रिया
इधर सर्प मित्र भी जैसे सांप के हर कदम का जवाब देने को तैयार था। सांप जैसे ही उछल कर दूर जाना चाहता है, वैसे ही वह सर्प मित्र भी जंप लगा लेता है और ठीक उसी अंदाज में हवा में ही सांप को लपक लेता है जैसे कि क्रिकेट के महान फिल्डर कहे जाने जोंटी रोड्स लपक लिया करते थे। यह नजारा वाकई में हैरान कर देता है।
यहां देखें इस हैरंतगेज कारनामे का वीडियो…
Instagram पर यह पोस्ट देखें
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com