Nagin Ka Video : वाकई कोबरा नाग से खतरनाक होती है नागिन, यकीन न हो तो ये वीडियो देखें

Nagin Ka Video : वाकई कोबरा नाग से खतरनाक होती है नागिन, यकीन न हो तो ये वीडियो देखें

Nagin Ka Video : कहा जाता है कि नाग से ज्यादा खतरनाक नागिन होती है। वैसे तो नागिन को लेकर कई किस्से-कहानियां भी प्रचलित हैं जिनके मुताबिक किसी ने नाग को मार दिया तो नागिन उसे छोड़ती नहीं है बल्कि बदला लेकर रहती है।

अब इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो हम नहीं जानते, लेकिन एक ऐसा वीडियो जरुर सामने हैं जिसे देख कर कहा जा सकता है कि वाकई नाग से ज्यादा खतरनाक नागिन होती है। यह वीडियो बैतूल के सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा द्वारा मुहैया कराया गया है।

बैतूल और आसपास के इलाकों में कहीं सांप नजर आने पर सर्प मित्रों को फोन आते हैं। इसके बाद वे मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू करते हैं। इसके साथ ही इनके वीडियो भी बनाते हैं। सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा भी इसी तरह प्रमुखता से अपनी सेवा देते हैं।

वे वैसे तो अभी तक सैकड़ों खतरनाक सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं, लेकिन बीती रात उन्होंने जिस नागिन का रेस्क्यू किया, उसका आक्रामक रूख देख कर न केवल वहां मौजूद लोग, बल्कि यह वीडियो देखने वाले भी सहम उठे।

यह नागिन शहर से सटे गौठाना इलाके में शिवशंकर गार्वे के घर रात करीब 9 बजे नजर आई थी। हमेशा की तरह सूचना मिलते ही विशाल विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में इस कोबरा नागिन को काबू में कर लिया। इससे परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन इसके बाद ही यह नजारा दिखा कि नागिन कितनी खतरनाक होती है।

दरअसल, अभी तक विशाल बड़े-बड़े कोबरा नागों का रेस्क्यू कर चुके हैं। हम यही देखते आए हैं कि बड़े से बड़ा कोबरा नाग भी विशाल विश्वकर्मा द्वारा पूछ पकड़ते ही पूरी तरह नियंत्रण में आ जाते थे, लेकिन यहां नागिन के साथ का नजारा कुछ जुदा ही था।

पूछ पकड़ने के बाद भी नागिन काबू में कतई नजर नहीं आ रही थी। वह बार-बार चुस्ती-फुर्ती के साथ अपने फन से वार करती रही, हालांकि सर्पमित्र विशाल पूरी तरह चौकन्ने थे, जिससे नागिन उन तक तो नहीं पहुंच सकी, लेकिन नागिन कुप्पी में कैद करने से पहले तक लगातार डंसने का प्रयास करती रही।

यहां देखें खतरनाक नागिन का वीडियो…

एक बात इस बार और अलग नजर आई। वह यह कि विशालकाय व खतरनाक कोबरा सांपों को भी रेस्क्यू करने के बाद काबू में रखने के लिए सांप पकड़ने में काम आने वाले रॉडनुमा एंगल या स्टिक से दबाने की जरुरत नहीं पड़ी, लेकिन इस नागिन को उस एंगल से दबा कर काबू में करना पड़ा।

कुल मिलाकर नागिन द्वारा पकड़े जाने के बाद भी आक्रामक अंदाज दिखाना, उसके द्वारा बार-बार फन से वार करना और सर्प मित्र की ओर आक्रामक अंदाज में झपटने से वहां मौजूद और यह नजारा देख कर लोग सहम उठे। वे यही सोचते रहे कि यदि सर्प मित्र उसे पकड़ नहीं लेते तो वह पता नहीं क्या कर डालती।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment