Cobra Ka Video : किचन के कोने में कुंडली मारकर बैठा था भयानक कोबरा, नहीं जाती नजर तो…
Cobra Ka Video : बारिश के मौसम में सांप सहित जहरीले जीव-जंतुओं का घर में प्रवेश कर लेना आम बात है। यही कारण है कि इन दिनों इस लिहाज में अतिरिक्त सावधानी बरतना जरुरी है। खासतौर से ग्रामीण अंचलों में तो इसकी ज्यादा जरुरत है।
Cobra Ka Video : बारिश के मौसम में सांप सहित जहरीले जीव-जंतुओं का घर में प्रवेश कर लेना आम बात है। यही कारण है कि इन दिनों इस लिहाज में अतिरिक्त सावधानी बरतना जरुरी है। खासतौर से ग्रामीण अंचलों में तो इसकी ज्यादा जरुरत है।
इसकी वजह यह है कि गांवों में ज्यादातर घरों के आसपास खेत होते हैं। खेत या झाड़ियों के बीच से यह कब घर में पहुंच जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं होता। घर में यह किसी कोने या वस्तु की आड़ में छिपकर बैठ जाते हैं। ऐसे में गलती से भी किसी का हाथ वहां चला जाए तो वे डंसने से नहीं चूकते।
किचन के एक कोने में था
बैतूल जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम लापाझिरी में भी ऐसा ही एक भयानक खतरनाक और जहरीला कोबरा सांप कहीं से आकर एक मकान के किचन में एक कोने में छिपकर बैठ गया था। वह तो शुक्र था कि परिवार के लोगों की नजर उस पर चली गई।
देखते ही हालत हुई खराब
काफी लंबा और जहरीला कोबरा सांप देखकर पहले तो परिवार की हालत ही खराब हो गई। हालांकि उन्होंने खुद कुछ करने के बजाय ग्रामीणों को जानकारी दी। एक ग्रामीण ने बैतूल के सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को उनके मोबाइल (नंबर- 8463820941) पर सूचित किया।
- Read Also : Cobra ka Viral Video: खूंखार कोबरा को नहलाता दिखा ये शख्स, लोग बोले- आग से क्यो खेल रहे हो…. देखें वीडियो
सर्प मित्र विशाल ने किया रेस्क्यू
सूचना मिलते ही सर्प मित्र विशाल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। रेस्क्यू के वीडियो में साफ दिख रहा है कि यह कोबरा बेहद खूंखार और आक्रामक था। वह लगातार हमले कर डंसने की कोशिश करते रहा। यहां तक कि जब उसे कुप्पी में बंद किया जा रहा था, तब भी काफी मशक्कत करना पड़ा।
- Read Also : KBC Winner Bunty Vadiwa : मात्र इतनी राशि जीतने की उम्मीद लेकर केबीसी में गए थे बंटी वाड़िवा
यहां देखें रेस्क्यू का वीडियो…
ग्रामीणों को दी जानकारी
रेस्क्यू के बाद सर्प मित्र विशाल ने ग्रामीणों को बताया कि यह स्पेक्टिल कोबरा सांप है। इसे काला नाग और कई नामों से जाना जाता है। यह बेहद जहरीला होता है। इसके डंसने पर 45 मिनट में मेडिकल इलाज न मिले तो जान जाना तय है। इसलिए सांपों के डंसने पर झाड़-फूंक की जगह मेडिकल इलाज ही कराएं।