Magar-Ajgar Fight Video : मगरमच्छ को पानी का दैत्य कहा जाता है। उसकी सबसे बड़ी ताकत उसके मजबूत जबड़े होते हैं। कहा जाता है कि उनमें किसी भी जानवर से ज्यादा ताकत होती है। खासकर, पानी में तो उसकी ताकत देखते ही बनती है। उसके हाथ लगे खूंखार से खूंखार से जानवर का भी बच पाना असंभव होता है।
इन्हीं वजहों से जंगल का राजा कहलाने वाला शेर हो या फिर आकार में सबसे बड़ा पशु हाथी हो, उससे पानी में बैर लेने से बचते ही नजर आते हैं। यह बात अलग है कि मगरमच्छ केवल पानी में ही नहीं बल्कि पानी के बाहर भी कोई कमजोर नहीं रहता है। वह कई बार पानी के बाहर भी अन्य जानवरों पर हावी पड़ते देखा जाता है।
- Read Also : NPS Vatsalya Yojana : अब बच्चे भी हो जाएंगे पेंशन के हकदार, एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ
इसी तरह बात करें अजगर की तो वह भी एक खतरनाक शिकारी की श्रेणी में ही रखा जाता है। अजगर के बारे में कहा जाता है कि वह एक बार यदि अपने शिकार को जकड़ लें तो फिर छोड़ता नहीं। वहीं यदि आकार में बड़ा है तो किसी इंसान को भी निगल लेना उसके लिए कोई बड़ी बात नहीं। ऐसे कई मामले भी सामने आ चुके हैं।
सोशल मीडिया पर रोजाना वाइल्ड लाइफ के एक से बढ़ कर एक वीडियोज वायरल होते रहते हैं। यही कारण है कि वन्य जीवन की नई-नई जानकारी और कौतूहल भरी सतरंगी झलक भी हमें आसानी से देखने को मिल जाती है।
इन दो खतरनाक प्राणियों का भी एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। यह वीडियो देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘X’ पर @AMAZlNGNATURE अकाउंट से 18 सितंबर को शेयर किया गया है। महज एक दिन में ही इस वीडियो को 2 करोड़ व्यूज, 81.9 लाइक्स और हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। यही नहीं 7650 यूजर्स रीपोस्ट भी कर चुके हैं।
मात्र 40 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी घर के पिछले हिस्से में मगरमच्छ और अजगर आपस में भिड़ गए हैं। चंद पलों में ही मगरमच्छ, अजगर पर हावी हो जाता है। साथ ही अजगर को अपने जबड़ों में जकड़ लेता है। वह केवल जकड़ता ही नहीं बल्कि जोर-जोर से झटक कर बार-बार पटकता भी है।
इस बीच अजगर, कभी मगरमच्छ पर वार करने की कोशिश करता है तो कभी उसकी पकड़ से छूटने छटपटाता नजर आता है। आखिरकार वह मगरमच्छ की पकड़ से आजाद होने में नाकाम रहता है और हार मानता नजर आता है। इस भीषण लड़ाई को देख कर नेटिजंस भी शॉक्ड नजर आ रहे हैं।
यहाँ देखें खौफनाक लड़ाई का वीडियो…
Why is no one talking about the fact that they have a Crocodile and a Python fighting in their backyard 😳😳 pic.twitter.com/Vbrj4QhE59
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) September 18, 2024
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com