Ujjain Mahakal Temple: महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु से भस्मारती करने के नाम पर 1500 रुपए वसूले

By
On:

उज्जैन: Ujjain Mahakal Temple मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है। मुंबई की एक महिला श्रद्धालु से मंदिर के पुरोहित ने भस्मारती करने के नाम पर 1500 रुपये मांगे। इस मामले को लेकर श्रद्धालु ने उज्जैन कलेक्टर को ईमेल पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर नीरज सिंह ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

भस्म आरती और दर्शन को लेकर ठगी का शिकार भी होते हैं। मंदिर समिति ने भस्म आरती के 201 रुपये और शीघ्र दर्शन के 250 रुपये शुल्क रखा है। साथ ही वीआईपी प्रोटोकॉल के द्वारा भी महाकाल के दर्शन कराए जाते हैं। बाबा महाकाल के अच्छे से दर्शन हो, इस बात का फायदा महाकाल मंदिर के पुजारी, पुरोहित और उनके लोग श्रद्धालुओं के साथ ठगी करते हैं।

मधु शंकर नाम की एक महिला अपने परिवार के चार सदस्य के साथ भस्म आरती में शामिल होना चाहती थी। इसके पहले भी महाकाल मंदिर के पुरोहित राजेंद्र गुरु ने उसे बाब के दर्शन करवाए थे। मधु ने 12 मई को फोन से भस्म आरती में शामिल होने की बात की। राजेंद्र गुरु ने प्रति श्रद्धालु 1500 रुपये लेने की बात कही, जबकि प्रति श्रद्धालु 200 रुपये ही लगते हैं। इस पर महिला श्रद्धालु ने कलेक्टर ने शिकायत करने की धमकी दी।

पुरोहित ने कहा कि चाहे आप सीएम से भी शिकायत कर दो, लेकिन हम 1500 रुपये ही लेंगे। साथ ही कहा कि अगर इतने पैसे नहीं सकती तो  लाइन में लगकर कर लेना दर्शन। उसके बाद महिला ने ईमेल के जरिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इसकी शिकायत कर दी। उन्होंने महाकाल मंदिर के प्रशासक मृणाल मीणा को जांच सौपी है। अपनी शिकायत में मुम्बई की रहने वाली मधु शंकर ने महाकाल मंदिर के पुरोहित राजेंद्र गुरु पर आरोप लगाया है कि उसने भस्म आरती के नाम पर 200 की जगह 1500 रुपये की मांग की।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment