Road Accident Dhar : धार एक्सीडेंट में घायल पिता बेटी की मौत, माँ अब भी गंभीर

By
On:

रतलाम/बदनावर। Road Accident Dhar लेबड़-नयागांव फोरलेन पर धार जिले के ग्राम मनासा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हुए भीषण सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति और उसकी पुत्री ने भी दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर मृतकों की संख्या तीन हो गई है। कार चालक की पहले ही मौत हो गई थी।

Road Accident Dhar जानकारी के अनुसार रतलाम जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर स्थित ग्राम सेजावता निवासी होटल संचालक गोपाल गिरी गोस्वामी का पुत्र 35 वर्षीय धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी शनिवार शाम इंदौर स्थित अपने ससुराल से पत्नी व बच्चों को लेकर गांव के ही कार चालक 24 वर्षीय सचिन (जितेंद्र) सोनगरा के साथ कार (एमपी-43/झेडई-9779) से वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में मनासा (धार) के पास आगे चल रहे ट्रक में कार जा घुसी थी।

इससे कार के परखच्चे उड़ गए थे तथा कार चालक सचिन की मौत हो गई थी। वहीं धर्मेंद्र, उसकी पत्नी 31 वर्षीय ज्योति, पुत्री 10 वर्षीय सिद्धिका (गप्पू), पांच वर्षीय भूमिका, करीब दो वर्षीय पुत्र शिवाय तथा 12 वर्षीय भांजी राखी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतक व घायलों को धार के जिला अस्पताल भिजवाया गया था। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया था, जहां रविवार सुबह धर्मेंद्र व उसकी बड़ी पुत्री सिद्धिका ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं ज्योति की हालत गंभीर बनी हुई है।

धार के सरकारी अस्पताल में पुलिस कानवन पुलिस ने सचिन का रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव उसके स्वजन को सौंप दिया। स्वजन उसका शव लेकर घर पहुंचे और अंतिम संस्कार किया। बड़ी संख्या में समाजन व ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भाग लेकर श्रंद्धाजलि दी। गांव के गोकुल गिरी गोस्वामी ने बताया कि तीन लोगों की मौत से गांव में दिनभर गमगीन माहौल रहा। सिद्धिका का अंतिम संस्कार इंदौर स्थित उसके नाना के घर से इंदौर में किया गया।

बगैर पीएम ले जा रहे थे शव

धर्मेंद्र का शव स्वजन बगैर पीएम कराए इंदौर से लेकर ग्राम सेजावता के लिए रवाना हुए। सूचना मिलने पर कानवन में पुलिस ने रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे शव वाहन को कानवन में रोक लिया व स्वजन को पीएम कराने की समझाइश दी। थाना प्रभारी रामसिंह राठौर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि स्वजन बगैर पीएम कराए शव लेकर जा रहे है। इस पर उन्हें रोका गया। शव बदनावर के सरकारी अस्पताल के पीएम रूम में रखवाया गया है। पीएम सोमवार सुबह कराया जाएगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment