Crime News Bhopal : आरोपियों ने हवलदार के साथ की मारपीट, गिरफ्तार

By
On:

भोपाल। Crime News Bhopal हबीबगंज थाना में शनिवार- रविवार की दरमियानी रात रात दो बजे एक सड़क हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ आरोपि युवकों ने पुलिस के साथ मारपीट कर उसकी कालर पकड़कर जान से मारने की धमकी दे दी दी। इस झूमाझटकी में एक पुलिसकर्मी को चोट लगी है। उसका चिकित्सा परीक्षण के बाद मामले में आरोपित युवक पर शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज कर ली गई है। नर्मदापुरम रोड स्थित बंसल वन के पास रात दो बजे एक महिला अधिकारी के वाहन को एक युवक की कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।इस पूरी घटना के वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहे हैं।इसमें आरोपित पर हमला करता नजर आ रह है और उसके पकड़े फटे हुए हैं।

पुलिस पर हमला कर आरोपित हुआ फरार

हबीबगंज थानाप्रभारी सारिता बर्मन ने बताया कि देर रात करीब दो बजे रानी कमलापति स्टेशन के पास सड़क हादसे की सूचना के बाद हबीबगंज थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, जहां एक हवलदार रामप्रवेश प्रजापति के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर उनकी कालर पकड़ ली है। घायल पुलिसकर्मी का जेपी अस्पताल में मेडिकल कराया गया है, बाद में उस कार के चालक पर पुलिस कर्मी की मेडिकल रिपोर्ट को देखते हुए, शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया जाएगा। आरोपित पुलिस कर्मी से झूमझटकी करने के बाद उसकी कालर पकड़ ली थी। आरोपित की तलाश की जा रही है।

नशे में था आरोपित

इंस्पेक्टर सारिता बर्मन ने बताया कि कार सवार आरोपित नशे में धुत था। हादसे के बाद हंगामा मचा रहे थे, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस के पहुंचने पर नशे में धुत युवक ने पुलिसकर्मी पर हमला किया, पुलिस ने अपना बचाव किया। इधर, इस हंगामें के दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई । बाद में पुलिस के अतिरिक्त बल पहुंचा और उस युवक की जमकर लेकर धुनाई लगाई । इस दौरान उसके कपड़े तक फट गए। पुलिस उसकी पहचान में लगी है।

दो साल पहले भी पुलिस पर हुआ था हमला

15 मई को भी रानी कमलापति ने कार में बैठकर कुछ युवक शराब पी रहे थे, उस समय हबीबगंज थानाप्रभारी रहे भान सिंह प्रजापति खुद मौके पर पहुंचे थे, उस समय पुलिस ने पाया था कि शराब में युवक के साथ कुछ संत हिरादराम नगर की रहने वाली दो युवतियां भी मौजूद थी, आरोपित पुलिस के शराब पीने पर रोकने पर विवाद हो गया था, उस समय आरोपित युवक ने टीआइ से बदसलूकी करने की कोशिश की गई थी। बाद में पुलिस ने इस मामले में आरोपितों पर एफआइआर दर्ज कर की गई थी।

रात में पूरी शहर के नशेड़ी हो रहे जमा

रात रानी कमलापति स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म के बाद नए और पुराने शहर नशेड़ी के साथ बदमाशों देर रात तक खुले इन , पान की गुमठी और होटलों पर जमा होना शुरू हो जाते हैं। यह तब होता है कि जब स्टेशन से बाहर से आने वाले यात्रि‍यों का आना जाना लगा रहता है। इन दुकानों पर पुलिस की विशेष मेहरबानी भी रहती है। जो उनको बंद नहीं करती है और रात में हंगामा होता है।

 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment