बैतूल अपडेट

Rojgar Sahayak Protest: सामूहिक अवकाश पर गए रोजगार सहायक, मांगें पूरी ना होने पर 20 से शुरू होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल

Rojgar Sahayak Protest: Employment assistants went on mass leave, indefinite strike will start from 20 if demands are not met

Rojgar Sahayak Protest: सामूहिक अवकाश पर गए रोजगार सहायक, मांगें पूरी ना होने पर 20 से शुरू होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल

प्रकाश सराठे, रानीपुर

Rojgar Sahayak Protest: अपनी मांगों को लेकर रोजगार सहायक संघ ने मंगलवार को सामूहिक अवकाश सूचना पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेश इंदौरकर को सौंपा। जिसमें 18 मार्च तक विभिन्न मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर जाने की सूचना दी गई है। अवकाश अवधि तक मांगे पूरी ना होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही गई है।

रोजगार सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेश मन्नासे ने बताया कि मध्य प्रदेश सहायक सचिव महासंघ ने निर्णय लिया है कि जिला संवर्ग सहायक सचिव में संविलियन कर नियमितीकरण अथवा वेतन पंचायत सचिव के समकक्ष 90% तक लागू किया जाने, स्थानांतरण नीति लागू किए जाने, आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशि 500000 रुपए अनुकंपा नियुक्ति के साथ दी जाने सहित अन्य मांगों को लेकर क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन की शुरुआत की गई है।

पहले चरण में 13 मार्च से 18 मार्च तक रोजगार सहायक सामूहिक अवकाश पर होंगे। मांगें पूरी नहीं होने पर 20 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल आरंभ होगी। ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान दिलीप यादव, नारायण, धरम सिंग, मुकेश यादव, भूपेंद्र राठौर, अरविंद मंडल, तुलसा, फूलवती, अंशु महेश खेरवा, अनिल चौरे, बबलू रावते जेत लाल यादव, गणेश यादव, गुलाब यादव सहित बड़ी संख्या में रोजगार सहायक उपस्थित थे।

मांगे हैं जायज, होनी चाहिए पूरी, हम हैं साथ: जनपद अध्यक्ष (Rojgar Sahayak Protest)

रोजगार सहायक संघ ने अपनी मांगों को लेकर जनपद अध्यक्ष राहुल उईके को भी समर्थन की अपेक्षा व्यक्त करते हुए ज्ञापन सौंपा। जिसको लेकर जनपद अध्यक्ष राहुल उईके ने अपना समर्थन देने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी का समर्थन भी दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि रोजगार सहायकों से योजनाओं के कार्यों के अलावा विभिन्न तरह के कार्य कराए जाते हैं और वेतन अल्प दिया जाता है। यह उचित नहीं है। हम रोजगार सहायक संघ को अपना समर्थन देते हैं और प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ जी को पत्र लिखकर पार्टी का समर्थन दिलाने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Back to top button