देश/विदेश अपडेटबड़ी खबरेंबैतूल अपडेटब्रेकिंग न्यूजमध्यप्रदेश अपडेट

Rescue Operation : रात के अंधेरे में उफनती लहरों के बीच पहुंचे टापू पर और एसडीआरएफ के जांबाजों ने बचा ली युवक जान

◼️ उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल जिले के चोपना थाना क्षेत्र में नदी की बाढ़ में फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। यह कारनामा एसडीआरएफ के जांबाजों ने अंजाम दिया। अपनी जान पर खेल कर 3 जवान उफनती लहरों के बीच से रस्से के सहारे टापू पर दहशतजदां हालत में बैठे युवक तक पहुंचे। इसके बाद उसे सुरक्षित निकाल लेने का दिलासा देते हुए बाहर ले आए। युवक के बाहर आने पर सभी ने राहत की सांस ली।

पुलिस ने बताया कि डायल हंड्रेड के माध्यम से इस संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी। थाना चोपना के अंतर्गत एक युवक भड़ंगा नदी के टापू पर फंस गया था। सूचना पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। युवक रामदास पिता छन्नू शेलुकर उम्र 30 वर्ष निवासी बटकाढाना नदी के टापू में बैठकर मछलियां पकड़ रहा था। इसी दौरान बारिश होने पर वह पास रखी हुई बरसाती का उपयोग कर बरसते पानी में मछली पकड़ते रहा।

Read Also…badh me fansa yuvak : गया था मछली पकड़ने, अचानक आ गई बाढ़, उफनती लहरों के बीच फंस गया युवक, चट्टान पर खड़े होकर बचाई जान

इस बीच अचानक नदी में बाढ़ आ गई। इससे रामदास टापू पर ही फंस गया। पुलिस द्वारा एसडीआरएफ के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें युवक को सकुशल रस्सी एवं लाइफ जैकेट के माध्यम से रेस्क्यू किया गया। युवक दोपहर 1 बजे से रात्रि 8 बजे तक टापू पर उफनती लहरों के बीच फंसा रहा। इस बीच वह खासा दहशतजदां भी हो गया था।

Read Also…bachcho ne kiya lokarpan : इंतजार करते-करते थक गए तो बच्चों ने खुद ही पौधारोपण कर कर लिया नए स्कूल भवन का लोकार्पण

बताते हैं कि ग्रामीणों ने भी रस्से के सहारे उसे निकालने के प्रयास किए, लेकिन वह खुद इतना डरा था कि वह बाहर आने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाया। एसडीआरएफ के जवान जब उसके पास पहुंचे और बिल्कुल सुरक्षित निकाल लेने का आश्वासन दिया तब वह बाहर आया। युवक के बाहर आने पर सभी ने राहत की सांस ली। देखें वीडियो…

शाम होते ही बढ़ रही थी धड़कनें

युवक के फंसे होने की जानकारी मिलने पर केवल गांव के ही नहीं बल्कि अन्य ग्रामों से भी लोगों का हुजूम लग गया था। शाम का अंधेरा होते ही सभी की धड़कनें बढ़ गई थी। सभी को यही डर था कि यदि रात होने से रेस्क्यू नहीं किया गया और रात में बारिश तेज हो गई तो न जाने क्या होगा। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। रेस्क्यू टीम के प्रभारी बीएस कुशराम एवं उनके दल द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया। इस मौके पर एसडीओपी रोशन जैन, चोपना थाना प्रभारी एआर खान, सहायक उपनिरीक्षक विनोद एवं उनकी टीम उपस्थित थे।

Read Also…Industrial Corridor : बैतूल को मिलेगी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की सौगात, प्रदेश सरकार ने दिया रूट बदलने का केंद्र सरकार को प्रस्ताव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button