Reserved Seats in Trains : ट्रेन में बेटिकट रिजर्व सीट पर कब्जा करने वालों पर होगी बड़ी कार्रवाई, ये है रेलवे के नियम….

Reserved Seats in Trains : ट्रेन में सफर के दौरान आपने अक्‍सर देखा होगा कि आपकी सीट पर कोई और इंसान आकर बैठ जाता है। इनमें से कुछ लोग ऐसे होते कि हटने का नाम ही नहीं लेते है। ऐसे में अगर आपके पास कोई TTE नहीं है तो आप बिना लड़ाई झगडे के कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चेकिंग स्टाफ की तुरंत मदद लेकर अपनी सीट खाली करवा सकते हैं। रेलवे बोर्ड से डीआइजी समन्वय एम एस सुनील ने सभी मुख्य सुरक्षा आयुक्त को यह आदेश दिया है।

ट्रेनों के रिजर्व सीट पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई के लिए चेकिंग स्टाफ की तुरंत मदद रेलवे सुरक्षा बल करेगा। रेलवे बोर्ड से डीआइजी समन्वय एम एस सुनील ने सभी मुख्य सुरक्षा आयुक्त को यह आदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि अनधिकृत व्यक्तियों का ट्रेनों में यात्रा करना हमारे यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे की व्यवस्था के लिए खतरा है। यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का प्रबंध करना बेहद जरूरी है। ऐसे में वाणिज्यिक विभाग व आरपीएफ के बीच मजबूत समन्वय का होना बेहद जरूरी है।

रेलवे के नए नियम

उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे अधिनियम के मौजूदा नियमों के अनुसार टिकट चेकिंग व अतिरिक्त शुल्क लगाने की जिम्मेदारी टिकट चेकिंग स्टाफ की है। आरपीएफ को नियमों के दायरे में रहकर अपने दायित्वों का तुरंत निर्वहन करना है।

जब भी वाणिज्यिक विभाग व टिकट चेकिंग स्टाफ सीटों पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल की मदद मांग तो तुरंत उन्हें मदद करनी है। राजकीय रेल पुलिस भी ऐसी ही उम्मीद है। बेहतर समन्वय से ही अच्छी व्यवस्था दी जा सकती है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment