Multai News : बारिश के पहले हो जाए काम पूरा, इसलिए रात में भी हो रही नालों की सफाई

By
On:

Multai News : मुलताई। नगर के नेहरू वार्ड में रात के समय विभिन्न नालों की सफाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि नगर में नालों की सफाई का अभियान नगर पालिका ने शुरू किया है। जिसके बाद ताप्ती नाला तो साफ हो ही रहा हैं, नगर के छोटे नालों को भी साफ किया जा रहा है। नगर के नेहरू वार्ड में बड़े नाले हैं। ऐसे में इन नालों की सफाई का काम हो रहा है।

सभापति पार्षद रितेश विश्वकर्मा ने बताया कि रात के समय जेसीबी आसानी से उपलब्ध हो रही है। ऐसे में रात के समय नालों की सफाई करवाई जा रही है। नेहरू वार्ड के सभी नालों को 6 दिन के अंदर साफ करने का लक्ष्य रखा गया है।

ऐसे में दो शिफ्ट में नाले साफ करवाए जा रहे हैं। रात के साथ-साथ दिन में भी नालों की सफाई का काम तेजी से हो रहा है। उन्होंने बताया कि बारिश होने से पहले इन नालों को साफ करवाया जा रहा है। जिससे कि लोगों के घरों में पानी नहीं घुसे।

Multai News : बारिश के पहले हो जाए काम पूरा, इसलिए रात में भी हो रही नालों की सफाई

बारिश के समय में नालों में पानी जमा हो जाता है और इनकी सफाई नहीं होने के कारण यह ओवरफ्लो हो जाते हैं। जिसके कारण गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। निचली बस्तियों में सबसे ज्यादा इस तरह की परेशानी होती है। ऐसे में लोगों को इस परेशानी से बचने के लिए सफाई का अभियान जोर-जोर से चालू है।

इसी के चलते नेहरू वार्ड में रात के समय भी सफाई हो रही है। वार्ड वासियों का कहना है कि बारिश के पहले यदि सभी नाले साफ हो गए तो उन्हें बारिश में समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और बारिश का पानी लोगों के घरों में नहीं घुसेगा।

Multai News : बारिश के पहले हो जाए काम पूरा, इसलिए रात में भी हो रही नालों की सफाई

इधर सीएमओ आरके इवनाती ने बताया कि नगर के सभी नालों की सफाई की जा रही है। जिस भी वार्ड में नालों में सफाई ना हो, वार्डवासी उन्हें इसकी सूचना दे सकते हैं। सूचना पर तुरंत ही नाला साफ करवाया जाएगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment