Miss Astonishing MP 2025: बैतूल। आदिवासी अंचल बैतूल से निकलकर एक बेटी ने प्रदेशभर की प्रतिभाओं के बीच अपनी चमक बिखेरी है। जहां एक ओर फैशन की दुनिया में महानगरों की लड़कियों का बोलबाला होता है, वहीं आदिवासी समाज की इस होनहार बेटी (Tribal Girl Fashion Success) ने अपने आत्मविश्वास, प्रतिभा और मेहनत से मिस एस्टोनिशिंग मध्यप्रदेश (Miss Astonishing MP) का खिताब अपने नाम कर आदिवासी समाज के साथ ही पूरे प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है।
बैतूल जिले की रहने वाली और वर्तमान में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जबलपुर (National Law University Jabalpur) में अध्ययनरत खुशी सरियाम (Khushi Sariyam Betul) ने प्रदेश स्तरीय फैशन शो में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। ड्रीम स्काइप होम प्रोडक्शन हाउस (Dream Skype Fashion Show) मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित फैशन शो (MP Fashion Talent) में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभाशाली बच्चों ने भाग लिया। इस आयोजन के लिए पहले ऑडिशन आयोजित किए गए थे, जिसमें खुशी का चयन हुआ।
आत्मविश्वास के साथ दी प्रस्तुति (Miss Astonishing MP 2025)
फाइनल राउंड तक पहुंची खुशी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ मंच पर अपनी प्रस्तुति दी और मिस एस्टोनिशिंग एमपी के खिताब की रनर अप बनीं। खुशी को मिस एस्टोनिशिंग मध्यप्रदेश के खिताब से नवाजा गया।

होनहार छात्राओं में होती है गिनती (Miss Astonishing MP 2025)
खुशी सरियाम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आरडी पब्लिक स्कूल, बैतूल से की। वे शिक्षा के साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद की गतिविधियों में भी काफी सक्रिय रही हैं। उनकी गिनती कॉलेज की होनहार छात्राओं में होती है।
बेटियां भी लहरा सकती परचम (Miss Astonishing MP 2025)
खुशी की इस उपलब्धि (Tribal Pride Madhya Pradesh) पर उनके परिवार, समाज और मित्रों ने उन्हें बधाइयां दी हैं। खुशी की यह उपलब्धि (Khushi Sariyam Achievement) यह साबित करती है कि आदिवासी अंचल की बेटियां भी बड़े मंचों पर अपने टैलेंट का परचम लहरा सकती हैं, बस उन्हें सही अवसर और मंच मिलने की जरूरत है।

पिता है आदिवासी लोक गायक (Miss Astonishing MP 2025)
खुशी सरियाम प्रसिद्ध आदिवासी लोकगायक राजेश सरियाम की बेटी हैं, जिन्होंने अपनी लोकगायिकी से आदिवासी संस्कृति को नई पहचान दी है। राजेश सरियाम द्वारा गाए गए पारंपरिक लोकगीत बैतूल जिले में काफी लोकप्रिय हैं और गांव-गांव में उनकी आवाज गूंजती है।
रीति-रिवाजों को बनाए रखते हैं जीवंत (Miss Astonishing MP 2025)
उनके गीत मनोरंजन के साथ आदिवासी समाज की परंपराओं, रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक चेतना को भी जीवंत बनाए रखते हैं। उनके गीतों में जहां एक ओर पहाड़ों, जंगलों और खेतों की खुशबू बसती है, वहीं दूसरी ओर सामाजिक सरोकारों की भी स्पष्ट झलक मिलती है।
- Read Also: MP Ration Card eKYC Update: MP में 2.36 लाख राशन कार्ड हुए रद्द, 54 लाख हितग्राहियों पर संकट
नई दिशा की प्रतीक बनकर उभरी (Miss Astonishing MP 2025)
खुशी सरियाम ने अपने पिता की इस सांस्कृतिक विरासत को गौरव के रूप में आत्मसात किया है और अपनी उपलब्धियों के माध्यम से यह साबित किया है कि वह शिक्षा और फैशन के मंच के साथ सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में भी मजबूत आधार रखती हैं। खुशी की उपलब्धि उनके पिता के लोकसंगीत की विरासत के साथ एक नई दिशा का प्रतीक बनकर उभरी है।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com