MP Ration Card eKYC Update: मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत फ्री राशन (Free Ration Scheme MP) प्राप्त कर रहे 2 लाख 36 हजार हिताग्राहियों के नाम योजना से हटा दिए गए हैं। इसके अलावा 54 लाख 40 हजार हितग्राहियों पर भी खतरा मंडरा रहा है। यदि इन्होंने 15 जुलाई तक अपनी ई-केवायसी नहीं कराई तो इन्हें भी फ्री राशन मिलना बंद हो सकता है।
प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (Food Security Act MP) अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों (NFSA MP Beneficiaries) की पहचान सुनिश्चित कर वास्तविक हितग्राहियों (Ration Card Verification 2025) को राशन वितरण करने के लिये हितग्राहियों की ई-केवायसी करने की प्रक्रिया जारी है। शेष हितग्राहियों की ई-केवायसी कराने तथा मृत तथा अपात्र एवं अस्तित्वहीन हितग्राहियों का मौके पर सत्यापन के बाद उनका नाम हटाने के लिये 1 से 15 जुलाई तक विशेष अभियान (eKYC Last Date MP) चलाने के निर्देश दिये गये हैं।

अभी तक इतने हितग्राहियों की ई-केवायसी (MP Ration Card eKYC Update)
गौरतलब है कि अभी तक कुल पात्र हितग्राही 5 करोड़ 32 लाख 42 हजार में से 4 करोड़ 75 लाख 66 हजार हितग्राहियों के ई-केवायसी (Ration eKYC Status) किये जा चुके हैं। इनमें 2 लाख 36 हजार हिताग्राहियों के नाम विलोपित किये गये हैं। इनमें से 54 लाख 40 हजार की ई-केवायसी किया जाना शेष है।
ई-केवायसी के बाद ही मिलेगा राशन (MP Ration Card eKYC Update)
भारत सरकार द्वारा निर्धारित समय-सीमा में ई-केवायसी कराने के लिये जून माह में ई-केवायसी से शेष परिवारों को ई-केवायसी के बाद राशन वितरण (MP Government Ration News) की व्यवस्था की गई है। ई-केवायसी से शेष हितग्राहियों का घर-घर जाकर सत्यापन करने के लिये वार्ड प्रभारी/पंचायत सचिव/रोजगार सहायक की ड्यूटी लगाने के निर्देश कलेक्टर्स को दिये गये हैं। ई-केवायसी से शेष हितग्राहियों की सूची उचित मूल्य दुकान/ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय पर चस्पा की जाएगी।

इन तरीकों से करा सकते हैं ई-केवायसी (MP Ration Card eKYC Update)
मौके पर उपलब्ध एवं पात्र हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकान पर जाकर अथवा ‘मेरा राशन’ एप पर फेस एथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवायसी करने के लिये अवगत कराने और हितग्राही के आधार नंबर में दर्ज नाम, मोबाइल नंबर त्रुटिपूर्ण होने एवं बायोमेट्रिक डाटा अपडेट न होने पर आधार केम्प में जाकर डाटा अपडेट कराने के निर्देश दिये गये हैं। पात्र हितग्राही द्वारा उचित मूल्य दुकान पर ई-केवायसी कराने पर आगामी दिवस में पात्रतानुसार राशन प्राप्त किया जा सकेगा।
- Read Also: MP Government Job 2025: MP में ऊर्जा विभाग में निकली 633 भर्तियां, मेडिकल में भी 59 चयनित
सत्यापन के लिए एक दिन पहले सूचना (MP Ration Card eKYC Update)
कलेक्टर्स को निर्देश दिये गये हैं कि ग्राम/वार्ड में सत्यापन के लिये नियत दिनांक की सूचना एक दिन पूर्व हितग्राहियों को विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध कराई जाए। ई-केवायसी की मॉनीटरिंग के लिये अनुभाग एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए, जिसमें सत्यापन दल द्वारा प्रतिदिन की कार्यवाही की जानकारी ली जाए। साथ ही पात्र ई-केवायसी करने में आने वाली समस्याओं का निराकरण किया जाए।
अभियान समाप्त होने तक ही आखरी मौका (MP Ration Card eKYC Update)
शेष हितग्राहियों के ई-केवायसी करने एवं अपात्र/मृत/स्थाई पलायन/दोहरे हितग्राहियों का विलोपन घर-घर जाकर सत्यापन अभियान के संबंध में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए। शेष हितग्राहियों के ई-केवायसी कराने का अभियान समाप्त होने तक भी ई-केवायसी नहीं होती है, तो यह समझा जाएगा कि या तो व्यक्ति अस्तित्व में नहीं है या फिर उसे राशन की आवश्यकता नहीं है। ऐसी स्थिति में उनके नाम को सूची से विलोपन (Ration Card Deletion List MP) की कार्यवाही पर विचार किया जा सकेगा। (MP Ration Card eKYC Update)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com