MP Weather Alert: इन दिनों 4-4 सिस्टम एक्टिव हैं। जिसके चलते मध्यप्रदेश लगातार बारिश से तरबतर हो रहा है। आने वाले दिनों में भी खास राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को फिर प्रदेश के 9 जिलों में अति भारी और 16 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rainfall in MP) का अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी (IMD Forecast Madhya Pradesh) रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार (IMD Weather Bulletin) वर्तमान में पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर निम्र दबाव का क्षेत्र बना है। समुद्र तल पर मानसून ट्रफ श्री गंगानगर, दिल्ली, फतेहगढ़, सीधी, जमशेदपुर और तटीय गंगाई पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के इलाकों पर बने निम्र दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर गुजर रही है।
दक्षिण राजस्थान में एक चक्रवातीय परिसंचरण एक्टिव है। वहीं एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश से तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल और दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के आसपास के क्षेत्रों में निम्र दबाव वाले क्षेत्र से जुड़े चक्रवातीय परिसंचरण तक जा रही है। इन्हीं सब कारणों से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है।

मंगलवार को इन जिलों के लिए अलर्ट (MP Weather Alert)
मौसम विभाग ने मंगलवार (MP Rainfall Today) को अशोकनगर, शिवपुरी, गुना, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं श्योपुर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, बैतूल, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, मैहर, सतना, पन्ना, सीधी में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।

बुधवार को इन जिलों में होगी झमाझम (MP Weather Alert)
बुधवार 2 जुलाई को (Weather Update July MP) प्रदेश के नीमच, मंदसौर, विदिशा, रायसेन, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी सभी जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है।
यहां देखें मौसम विभाग द्वारा जारी वीडियो बुलेटिन… (MP Weather Alert)
सोमवार को इन इलाकों में हुई वर्षा (MP Weather Alert)
इससे पहले प्रदेश में सोमवार को भी बारिश (बारिश की ताजा जानकारी मध्यप्रदेश) का दौर जारी रहा। शाम तक प्रदेश के 24 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। खजुराहो, नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। वहीं बैतूल, भोपाल, दतिया, गुना, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, बुरहानपुर, रायसेन, धार, भिंड, रतलाम, मऊगंज, शाजापुर, मंडला, सागर, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया, बालाघाट में भी बारिश हुई। बारिश की वजह से दिन के तापमान में भी खासी गिरावट हुई है। पचमढ़ी में पारा 23.2 डिग्री, सिवनी में 24.6 डिग्री, मलाजखंड में 25 डिग्री और बैतूल में 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बैतूल के घाड़ाडोंगरी में जमकर बरसे बदरा (MP Weather Alert)
इधर बैतूल जिले में (rain in betul district) बीते 24 घंटे में आज सुबह तक 13.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा 29 मिलीमीटर बारिश घोड़ाडोंगरी में हुई है। बैतूल में 10.2, चिचोली में 9.2, शाहपुर में 19.2, मुलताई में 10.6, प्रभातपट्टन में 11.2, आमला में 9, भैंसदेही में 6, आठनेर में 15.2 और भीमपुर में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है।
इस सीजन में अभी तक बैतूल जिले में 162.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यह पिछले साल अभी तक की बारिश 135.9 मिलीमीटर से ज्यादा है। इस साल बैतूल में 78.4, घोड़ाडोंगरी में 226, चिचोली में 182.4, शाहपुर में 226.2, मुलताई में 144.9, प्रभातपट्टन में 196.4, आमला में 141, भैंसदेही में 128, आठनेर में 134 और भीमपुर में 168 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। (MP Weather Alert)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com