Fertilizer Inspection in Betul MP: बैतूल में कलेक्टर का खाद दुकानों पर छापा, मिली गड़बड़ी, कार्रवाई के निर्देश

Fertilizer Inspection in Betul MP: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में खाद की उपलब्धता एवं पारदर्शी वितरण (MP Agriculture Monitoring) सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी (Betul Collector Action) द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर ने सोमवार को जिले की निजी खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इधर कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूल बाजार ने उर्वरक उपयोग के लिए अनुशंसित मात्रा की जानकारी किसानों को दी है।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निरीक्षण की शुरुआत जिला मुख्यालय स्थित बडोरा में सिद्धि विनायक कृषि सेवा नामक दुकान से की गई, जहां उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, विक्रय बिलों तथा पीओएस मशीन से रैंडम रूप से निकाले गए बिलों का मिलान किया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित किसानों से उर्वरक की उपलब्धता व वितरण प्रक्रिया (Fertilizer Stock Betul) की जानकारी भी ली।

भंडारण और पोर्टल पर दर्ज स्टॉक की तुलना (Fertilizer Inspection in Betul MP)

इसके उपरांत कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने दुकान के गोदाम का निरीक्षण कर यूरिया के भंडारण (Urea Distribution MP) की स्थिति देखी तथा पोर्टल पर दर्ज स्टॉक की तुलना वास्तविक उपलब्धता से करवाई।

भडूस में मिली यह गड़बड़ियां (Fertilizer Inspection in Betul MP)

निरीक्षण का क्रम आगे बढ़ाते हुए वे ग्राम भडूस पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रो प्योर फर्म की खाद दुकान का गोदाम खुलवाकर स्टॉक की जांच की। इस दौरान पीओएस मशीन से उर्वरक का वितरण (POS Fertilizer Sale Check) नहीं पाया गया और स्टॉक में भी कमी पाई गई। जिस पर कलेक्टर ने दुकान संचालक के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए। निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि डॉ. आनंद कुमार बड़ोनिया भी मौजूद रहे।

जांच में अनियमितता पर सख्त कार्रवाई (Fertilizer Inspection in Betul MP)

कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि यदि जांच में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित विक्रेता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएं।

किसानों को उर्वरक उपयोग के लिए यह सलाह (Fertilizer Inspection in Betul MP)

कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूल बाजार ने किसानों को खरीफ फसलों में उर्वरकों के संतुलित उपयोग (Fertilizer Guidelines for Farmers) की सलाह दी है। केंद्र द्वारा बताया गया कि सोयाबीन एवं मूंगफली फसल के लिए निम्नानुसार उर्वरक मात्रा का उपयोग किया जाना चाहिए:

  • सिंगल सुपर फास्फेट (SSP) – 250 किलोग्राम (लगभग 5 बोरी)
  • म्यूरेट ऑफ पोटाश (MOP) – 33 किलोग्राम (लगभग 0.5 बोरी)

वहीं धान एवं मक्का की कम्पोजिट किस्मों के लिए उर्वरकों की अनुशंसित मात्रा निम्नानुसार है:

  • यूरिया – 173 किलोग्राम (लगभग 3.5 बोरी)
  • सिंगल सुपर फास्फेट (SSP) – 250 किलोग्राम (लगभग 5 बोरी)
  • म्यूरेट ऑफ पोटाश (MOP) – 33 किलोग्राम (लगभग 0.5 बोरी)

अधिक उपयोग से यह हैं खतरें (Fertilizer Inspection in Betul MP)

केंद्र ने विशेष रूप से यह चेतावनी दी है कि अनुशंसित मात्रा से अधिक यूरिया (SSP MOP Urea Dosage) का उपयोग करने से किसी प्रकार का अतिरिक्त लाभ नहीं होता, बल्कि इससे फसल में कीट एवं रोग प्रकोप बढ़ने का खतरा रहता है तथा वानस्पतिक वृद्धि अधिक होने से उपज में कमी आ सकती है। अतः सभी किसान भाईयों से आग्रह है कि उर्वरकों का उपयोग केवल अनुशंसित मात्रा में ही करें ताकि अच्छी गुणवत्ता की फसल प्राप्त हो और भूमि की उर्वरता भी बनी रहे। (Fertilizer Inspection in Betul MP)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment