MP Patwari Protest 2025: MP के पटवारी अधिकारों की लड़ाई में फिर उतरे मैदान में, सरकार को चेतावनी

MP Patwari Protest 2025: मध्यप्रदेश में राजस्व व्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले पटवारियों ने एक बार फिर अपने अधिकारों की लड़ाई तेज कर दी है। श्रेष्ठ कार्यों से प्रदेश को कई बार राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाले इन कर्मचारियों ने अब सीधा मोर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने लंबित स्थानांतरण, वेतनमान, पदोन्नति, स्वामित्व योजना की राशि सहित 20 से अधिक बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। मांगों का समाधान नहीं हुआ तो प्रदेशभर में चरणबद्ध आंदोलन (Revenue Staff Strike) किए जाने की चेतावनी भी दी है।

सोमवार 30 जून को मध्य प्रदेश पटवारी संघ के जिला बैतूल के सचिव सुभाष पवार के नेतृत्व में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन (CM Memorandum Patwari) सौंपा गया। इस ज्ञापन में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वे अपने उत्कृष्ट कार्यों से प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिला चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद आज भी उनके साथ अन्याय हो रहा है।

लगातार किया जा रहा है शोषण (MP Patwari Protest 2025)

ज्ञापन में बताया गया कि भू-अभिलेख का डिजिटाइजेशन हो या प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (Swamitva Yojana MP) का क्रियान्वयन – हर स्तर पर पटवारियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। लेकिन इसके विपरीत वेतनमान, स्थानांतरण, पदोन्नति और अधिकारों के मामले में उनका लगातार शोषण किया गया है।

पति-पत्नी की एक जिले में नहीं पदस्थापना (MP Patwari Protest 2025)

ज्ञापन में प्रदेश में हाल ही में हुए अंतरजिला संविलयन स्थानांतरण (Patwari Transfer Problem) में पात्र पटवारियों को वंचित किए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। बताया गया कि पति-पत्नी दोनों पटवारी होने के बावजूद एक जिले में पदस्थापना का लाभ नहीं दिया गया। गंभीर बीमारी से ग्रसित, वैवाहिक स्थिति से प्रभावित या म्यूचुअल ट्रांसफर के योग्य होने के बावजूद सैकड़ों पटवारी नजरअंदाज किए गए। जबकि 1200 पात्रों के स्थानांतरण की उम्मीद थी, पर सिर्फ 509 को ही स्थानांतरित किया गया।

पदाधिकारियों को किया गया प्रताड़ित (MP Patwari Protest 2025)

इसके अलावा गृह तहसील को आधार बनाकर पटवारी संघ के मान्यता प्राप्त पदाधिकारियों को नियमविरुद्ध प्रताड़ित किया गया, जिसकी निंदा करते हुए इन्हें निरस्त करने की मांग की गई। ज्ञापन में समान कार्य के लिए समान वेतन की बात भी कही गई। बताया गया कि 27 वर्षों से पटवारियों के वेतनमान में कोई उन्नयन नहीं हुआ, जबकि राजस्व विभाग के अन्य पदों पर यह प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। स्नातक एवं सीपीसीटी योग्यता होने के बावजूद पटवारियों को पे ग्रेड 2800 (Pay Grade 2800) का लाभ नहीं दिया गया, न ही कैडर रिव्यू लागू किया गया।

पदोन्नति की प्रक्रिया पड़ी है ठप (MP Patwari Protest 2025)

पटवारियों की पदोन्नति की प्रक्रिया (Patwari Promotion News) भी ठप है, जबकि अन्य सभी विभागों में प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 6 वर्षों से नायब तहसीलदार पद की विभागीय परीक्षा भी आयोजित नहीं की गई, जिससे उन्हें लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। गोपनीय चरित्रावली न लिखे जाने के कारण हजारों पटवारियों को समयमान वेतन और पदोन्नति लाभ से वंचित किया जा रहा है।

अतिरिक्त वेतन देने की मांग (MP Patwari Protest 2025)

शनिवार-रविवार को भी काम लेने पर अतिरिक्त वेतन देने की मांग की गई। स्वामित्व योजना के सफल क्रियान्वयन के बावजूद मानदेय का भुगतान नहीं होना, साइबर तहसील भोपाल द्वारा ऑनलाइन नामांतरण निपटान में लापरवाही और सतना जिले में पटवारियों का नियमविरुद्ध जिले से बाहर तबादला जैसे गंभीर मुद्दों को भी ज्ञापन में शामिल किया गया है।

वेतन भुगतान प्रणाली पर सवाल (MP Patwari Protest 2025)

वर्तमान में नियुक्त नए पटवारियों को तीन साल तक 70, 80 और 90 प्रतिशत वेतन देने की प्रणाली को भी अनुचित बताते हुए शत-प्रतिशत वेतन (Patwari Salary Issue) की मांग की गई है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि इन सभी बिंदुओं पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई, तो प्रदेशभर के पटवारी चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने में यह रहे शामिल (MP Patwari Protest 2025)

सहदेव गंगारे, प्रहलाद वामनकर, जितेन्द्र पवार, विवेक मालवीय, विजय राठौर, राजिक अली, केशवकांत कोसे, जगन्नाथ कुमरे, देवेन्द्र झाडे, रमेश अमझरे, बबली साहू, सुशीला सिरसाम, लीना धग्मैश्वर, दिलीप करोचे, हरिओम चौरे, इमरान खान, कमलेश जैसवाल, रेखा परते, संतोषी प्रजापति, तेजस्विनी वामनकर सहित अनेक पटवारी उपस्थित रहे। (MP Patwari Protest 2025)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment