Fertilizer Supply in Betul District 2025: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में जल्द ही भरपूर खाद (Agriculture Inputs MP) उपलब्ध होने वाली है। इससे किसानों (MP Farmers News) को परेशान नहीं होना पड़ेगा। अगले दो दिनों में जिले को 2640-2640 मीट्रिक टन की 2 रैक प्राप्त होगी। जिससे 5 हजार से अधिक उर्वरक जिले को प्राप्त होगा। इसके अलावा निजी दुकानों और समितियों में खाद की मात्रा के बोर्ड भी लगाए जाएंगे, जिससे किसानों को आसानी से जानकारी मिल सकेगी।
दरअसल, आज केन्द्रीय राज्यमंत्री जनजातीय कार्य दुर्गादास उईके, विधायक हेमंत खंडेलवाल और विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ जिले में खाद की उपलब्धता और वितरण (ertilizer Distribution System) की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार तथा कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत अक्षत जैन, उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, सीईओ जिला सहकारी बैंक सहित सभी एसडीओ कृषि तथा एसीटीओ उपस्थित रहें।
बीते साल से अधिक खाद वितरण (Fertilizer Supply in Betul District 2025)
बैठक में उप संचालक कृषि ने जानकारी दी कि जिले में उर्वरकों की आपूर्ति (Betul Agriculture Update) सतत जारी हैं। आगामी दो दिनों में जिले को 2640 – 2640 मीट्रिक टन की 2 रैक (Urea Rack Supply) प्राप्त होगी, जिससे 5 हजार से अधिक उर्वरक जिले को प्राप्त होगा। मांग अनुसार जिले को उर्वरक सतत प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले बार जहां 39 हजार 253 मीट्रिक टन का वितरण हुआ था। वहीं इस बार अभी तक 46 हजार 307 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण (Urea Stock MP) किया जा चुका है। जिले में आज की स्थिति में 5 हजार 804 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है।

किसानों को सुगमता से मिलें उर्वरक (Fertilizer Supply in Betul District 2025)
केंद्रीय मंत्री श्री उइके ने कहा कि जिले में किसानों को खाद बीज मिलने में समस्या न जाए। निजी दुकानों द्वारा जमाखोरी न की जाए और किसानों को पूरी पारदर्शिता और सुगमता से खाद प्राप्त हो।
विधायक खंडेलवाल ने दिए यह सुझाव (Fertilizer Supply in Betul District 2025)
बैठक में विधायक हेमंत खंडेलवाल ने उर्वरक वितरण को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि जिले की समस्त निजी विक्रेता दुकानों और समितियों पर उपलब्ध खाद की मात्रा के बोर्ड लगाए जाएं। जिसमें उर्वरक के भंडारण और उठाव की समस्त जानकारी हो, जिससे किसानों को खाद मिलने में समस्या न हो। साथ ही दुकानों में उपलब्ध उर्वरकों की मात्रा की जानकारी भी किसानों को व्हाट्सएप ग्रुप सहित अन्य माध्यमों से दी जाएं। उन्होंने कहा कि जिले को प्राप्त होने वाले उर्वरक का उन दुकानों में वितरण किया जाए जहां उर्वरक की कमी है।

कृषि विभाग करें सतत निरीक्षण (Fertilizer Supply in Betul District 2025)
विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख ने खाद की कमी प्रभावित ग्रामों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि निजी दुकानों और समितियों का कृषि विभाग के अमले द्वारा सतत निरीक्षण किया जाए। जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने कहा कि किसानों को खरीफ फसलों और उसमें लगने वाले उर्वरक की मात्रा के संबंध में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी दी जाए। इन जानकारियों का समाचार पत्रों के माध्यम से ही प्रकाशन कराए, ताकि किसान फसलों की जरूरत के अनुसार संतुलित मात्रा में ही खाद का उपयोग करें। जिससे कृषि भूमि को भी हानि न हो।
कलेक्टर ने दिए यह निर्देश (Fertilizer Supply in Betul District 2025)
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बैठक में उपसंचालक कृषि और सभी एसडीओ को निर्देशित किया कि सभी खाद की दुकानों में उपलब्ध स्टॉक का बोर्ड लगाए। कृषि विभाग का अमला खाद की दुकानों का सतत निरीक्षण करें और अनियमितता पाए जाने पर दुकान संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएं। (Fertilizer Supply in Betul District 2025)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com