Rose Farming in MP: लंदन-पेरिस में महकेंगे अब एमपी के गुलाब, किसान बन रहे लखपति

Rose Farming in MP: गुना के गुलाबों की खुशबू अब देश की सीमाएं लांघने को तैयार है। मध्यप्रदेश के गुना जिले में किसान पारंपरिक खेती छोड़ गुलाब की खेती (Rose Farming in Guna MP) की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। पॉलीहाउस तकनीक और सरकारी सहयोग से अब गुलाब की खेती से लाखों की कमाई (Guna Farmers Income) हो रही है। यही नहीं, अब इन गुलाबों को लंदन और पेरिस जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने की तैयारी भी शुरू हो गई है।

गुलाबों की नगरी के रूप में देश में नई पहचान बनाते जा रहे गुना के किसानों की मेहनत को मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग (Horticulture MP) से नई उड़ान मिलने जा रही है। अभी गुना के 20-25 किसान उद्यानिकी विभाग और एनबीसी के सहयोग से गुलाब की खेती कर, गुलाबी नगरी जयपुर और देश की राजधानी दिल्ली में अपनी पहचान बना रहे हैं। अब गुना के गुलाब को लंदन और पेरिस (Guna Rose Export) तक पहुंचाने के प्रयास प्रारंभ हो गए हैं। जल्दी ही इसकी महक लंदन और पेरिस के बाजार में बिखरेगी।

दो दर्जन किसान कर रहे खेती (Rose Farming in MP)

वर्तमान में गुना जिले में 20 से 25 किसान लगभग 25 एकड़ में गुलाब की खेती कर रहे हैं। एक आकलन के अनुसार एक एकड़ में, एक किसान, एक वर्ष में गुलाब की खेती से 10 से 12 लाख रुपया शुद्ध मुनाफा कमा लेता है। वहीं परंपरागत फसलों से इतनी आमदनी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। यही वजह है कि अन्य किसान भी अब इस ओर आकर्षित हो रहे हैं।

पॉलीहाउस बनाएगा उद्यानिकी विभाग (Rose Farming in MP)

गुना जिले में किसानों में गुलाब उत्पादन के बढ़ते हुए उत्साह को देखते हुए उद्यानिकी विभाग द्वारा इस वर्ष 2025-26 में गुना जिले में 50 एकड़ में पॉलीहाउस (Polyhouse Subsidy MP) तैयार कर 150 किसानों को गुलाब की खेती के लिए तैयार किया जाएगा। इसे 5 वर्षों में 500 एकड़ करने का रोडमेप (MP Floriculture Policy) तैयार किया जा रहा है।

महाराष्ट्र ले जाए जाएंगे किसान (Rose Farming in MP)

उद्यानिकी विभाग द्वारा पॉलीहाउस में गुलाब की खेती की बारीकियां समझने के लिए गुलाब उत्पादकों के दल को महाराष्ट्र से पुणे और तलेगांव ले जाने का कार्यक्रम बनाया गया है। उपसंचालक उद्यानिकी गुना केपीएस किरार ने बताया कि एक पॉलीहाउस 2500 स्क्वायर फीट का होता है। इसकी लागत 1000 रूपये स्क्वायर फीट आती है। एक पॉली हाउस 25 लाख रुपए में तैयार हो जाता है।

पॉलीहाउस के लिए इतना अनुदान (Rose Farming in MP)

पॉलीहाउस के निर्माण पर उद्यानिकी विभाग द्वारा 50 प्रतिशत (12.50 लाख) अनुदान दिया जाता है। गुना के गुलाब ने अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी में प्रथम और द्वितीय दोनों स्थान प्राप्त किये थे और सभी स्कॉच राष्ट्रीय अवार्ड 2025 में Because Of Hope श्रेणी में नामांकित किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के प्रयास (Rose Farming in MP)

राज्य शासन उद्यानिकी (floriculture) के माध्यम से किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में गुना के गुलाब को अंतर्राष्ट्रीय पहचान (International Rose Market India) दिलाने के लिए मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम एमपीआईडीसी भी आगे आ गया है।

गुना का भ्रमण करेंगे विशेषज्ञ (Rose Farming in MP)

आगामी 16 जुलाई एमपीआईडीसी एक्सपर्टस् की टीम गुना का भ्रमण करेगी। टीम में शामिल विशेषज्ञ किसानों को एक्सपोर्ट की संभावनाओं के साथ एक्सपोर्ट करने में आने वाली फॉर्मेलिटी के लिए तैयार करेंगे। एमपीआईडीसी किसानों का एक्सपोर्टर के साथ समन्वय स्थापित करने में भी सहयोग करेगा। इससे गुना का गुलाब पुणे और बेंगलुरु की तर्ज पर पेरिस, लंदन (London Paris Rose Export) में अपनी खुशबू फैला सकेगा।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment