MP Farmers International Export: MP के किसानों को इंटरनेशनल बाजार में मिलेगा बड़ा मौका, अब सीधे कर सकेंगे उत्पादों का निर्यात

MP Farmers International Export: मध्यप्रदेश के किसान अब देश भर में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी अपने उत्पाद बेच सकेंगे। मांग के अनुसार उनके यह उत्पाद पहुंचने से उनके दाम भी मुंहमांगे मिल सकेंगे। सीधे इंटरनेशनल मार्केट से जुड़ जाने से किसानों को जमकर मुनाफा होगा। इससे उनके लिए खेती घाटे का नहीं बल्कि फायदे का धंधा बन जाएगा।

यह सब संभव होगा नेशनल को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड के साथ हुए सहकारी संघ एवं मंडी बोर्ड के बीच हुए एमओयू के जरिए। यह एमओयू भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में हुआ। यह मुख्य रूप से मसालों के निर्यात को संस्थागत रूप से बढ़ावा देने के लिए किया गया है। इससे मध्यप्रदेश की धान, मसाले, धनिया, मिर्ची, केले आदि का काफी निर्यात होगा और किसानों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा।

एनसीईएल के गठन का यह उद्देश्य (MP Farmers International Export)

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि किसानों को उनकी फसल का और अधिक लाभ उपलब्ध कराने की मंशा से राष्ट्रीय स्तर पर को-ऑपरेटिव सेक्टर में निर्यात की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए नेशनल को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड (एनसीईएल) का गठन किया है। इसके माध्यम से किसानों को उनके उत्पाद में अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा।

MP Farmers International Export: MP के किसानों को इंटरनेशनल बाजार में मिलेगा बड़ा मौका, अब सीधे कर सकेंगे उत्पादों का निर्यात

किसानों को मिल सकेगा नया प्लेटफॉर्म (MP Farmers International Export)

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि एनसीईएल के साथ राज्य संघ और मंडी बोर्ड का एमओयू मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक नया प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा। इसके माध्यम से किसान अपने उत्पाद का निर्यात कर सकेंगे। अब किसानों के उत्पादों को उचित दाम मिलेगा।

प्रदेश की 1578 सोसाइटी भी हैं मेंबर (MP Farmers International Export)

मध्यप्रदेश की 1578 सोसाइटियों ने एनसीईएल की मेंबरशिप ली है। इससे किसानों के उत्पाद निर्यात होंगे। मध्यप्रदेश किसानों के उत्पाद के लिए भी दुनिया में निर्यातक बनने का कीर्तिमान स्थापित करेगा और मध्यप्रदेश देश में नंबर एक होगा।

MP Farmers International Export: MP के किसानों को इंटरनेशनल बाजार में मिलेगा बड़ा मौका, अब सीधे कर सकेंगे उत्पादों का निर्यात

डिमांड के अनुसार पहुंचाने पर सही दाम (MP Farmers International Export)

अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णबाल ने कहा कि एमओयू के जरिये किसानों के उत्पाद को डिमांड के अनुसार पहुंचाने पर सही दाम मिल सकेगा। देश पहले उत्पादों का आयात करता था, अब निर्यात के जरिए इंटरनेशनल मार्केट तक उत्पाद पहुंचाकर सही दाम प्राप्त कर सकेगा। धान, मसाले, धनिया, मिर्ची, केले आदि का काफी निर्यात होता है, अब किसानों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा।

इंटरनेशल मार्केट से जुड़ेंगे अब किसान (MP Farmers International Export)

एनसीईएल के एमडी अनुपम कौशिक ने कहा कि मध्यप्रदेश के विशिष्ट उत्पादों और किसानों को अब सीधे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से जोड़ेंगे, जिसके जरिए उनकी आय में वृद्धि होगी। सहकारिता से समृद्धि और निर्यात से उन्नति की दिशा में हम प्रयासरत है। मध्यप्रदेश सरकार एवं उनके विभिन्न विभाग के सहयोग और समर्थन से हम आगे बढ़ेंगे।

कार्यशाला में प्रमुख से यह हुए शामिल (MP Farmers International Export)

कार्यशाला में प्रदेश भर से लघु एवं मध्यम स्तर के मिर्च, धनिया, लहसुन आदि मसाला उत्पादक किसान, हस्तशिल्प निर्माता, सहकारी समितियाँ, एफपीओ तथा अन्य उत्पादक समूह ने भाग लिया। विशेषज्ञों द्वारा निर्यात प्रक्रिया, अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों, पैकेजिंग, ब्रांडिंग और बाजार उपलब्धता जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए गये।

FAQ (MP किसान अंतरराष्ट्रीय निर्यात योजना)


🔹 Q1: मध्यप्रदेश के किसानों को अब इंटरनेशनल बाजार से कैसे जोड़ा जा रहा है?

उत्तर: नेशनल को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड (NCEL) और मंडी बोर्ड के बीच हुए MOU के तहत किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ा जाएगा।


🔹 Q2: किसानों को इस योजना से क्या लाभ मिलेगा?

उत्तर: किसान अपने उत्पाद सीधे निर्यात कर सकेंगे, जिससे उन्हें मुंहमांगा दाम मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।


🔹 Q3: किन कृषि उत्पादों का सबसे अधिक निर्यात होगा?

उत्तर: धान, मसाले, मिर्ची, धनिया, लहसुन और केले जैसे उत्पादों का सबसे अधिक निर्यात किया जाएगा।


🔹 Q4: MP की कितनी सहकारी समितियां इस योजना से जुड़ी हैं?

उत्तर: राज्य की 1578 सहकारी समितियों ने NCEL की सदस्यता ली है।


🔹 Q5: किसानों को निर्यात में किस तरह की मदद दी जाएगी?

उत्तर: किसानों को पैकेजिंग, ब्रांडिंग, गुणवत्ता मानक और निर्यात प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। (MP Farmers International Export)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment