देश/विदेश अपडेटबड़ी खबरेंबैतूल अपडेटब्रेकिंग न्यूजमध्यप्रदेश अपडेट

Panchayat Chunav : चुनाव बहिष्कार की जिद पर अड़े थे ग्रामीण, अफसरों की समझाइश के बाद बमुश्किल माने; जिले में अभी तक इतना मतदान

◼️ निखिल सोनी, आठनेर
अपनी उपेक्षा किए जाने का अब ग्रामवासी भी करारा जवाब देने लगे हैं। ऐसा ही कुछ बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक की ग्राम पंचायत गारगुड़ के वनग्राम आमढाना में हुआ। लंबे समय से मांग के बावजूद सड़क की सुविधा नहीं मिलने से खफा ग्रामीण मतदान नहीं करने के लिए अड़ गए थे। ऐसे में अफसरों ने गांव पहुंच कर उन्हें मनाया। इसके बाद वे वोट देने पहुंचे। इधर दूसरे चरण के मतदान के तहत जिले में दोपहर 1 बजे तक 57.81 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

वनग्राम आमढाना में अभी तक पहुंच मार्ग ही नहीं बन सका है। पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क बनवाने के लिए ग्रामीण हरसंभव प्रयास कर चुके हैं। वे जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक के पास गुहार लगा चुके हैं। बावजूद इसके उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। लगातार हो रही अनदेखी के चलते ग्रामीणों ने भी इस बार मतदान नहीं करने का निर्णय ले लिया था।

यह भी पढ़ें…ZP ward reservation : बैतूल जिला पंचायत के 23 में से 12 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित, 9 वार्ड अनारक्षित, देखें कहां, कौन लड़ सकते हैं चुनाव

इस संबंध में गत दिनों ग्राम के धन्नू, मलकू, श्यामराव, मारोति, काशीराम, मुनिल, ज्ञानसिंह, दशन, झामलाल, रंगराज, रामकला, सुमन, फुल्लो, दिनेश परते, कृष्णा पंद्राम सहित अन्य ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक में चुनाव का बहिष्कार किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद उन्होंने तहसीलदार कार्यालय आठनेर जाकर इसकी विधिवत लिखित सूचना भी दे दी। इसके बाद आज सुबह से कोई भी ग्रामीण मतदान केंद्र नहीं पहुंचा था।

यह भी पढ़ें…पंचायत चुनाव अपडेट: जिपं सदस्य प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित, देखें किन्हें क्या प्रतीक मिले

गाँव पहुँच अफसरों ने दी समझाइश

यह जानकारी मिलने पर आठनेर जनपद पंचायत के सीईओ केपी राजेदिया और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क प्राधिकरण के अधिकारी वनग्राम आमढाना पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी और जल्द से जल्द सड़क बनवाने का वादा किया। इसके बाद ग्रामीण मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान करना शुरू किया। ग्राम में कुल 210 मतदाता है। समाचार लिखे जाने तक 100 से अधिक मतदाता मतदान कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें…Sabse mahanga paneer : इस पनीर की कीमत इतनी कि खरीद सकते हैं सोने की चेन, बनता है उस जानवर के दूध से जिसके करीब जाना भी पसंद नहीं

जिले में मतदान की यह है स्थिति

पंचायत चुनाव के तहत शुक्रवार को जिले के 4 विकासखंडों आठनेर, चिचोली, घोड़ाडोंगरी और मुलताई में मतदान चल रहा है। इन विकासखंडों में 615 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां कुल 336817 मतदाता हैं। दोपहर 1 बजे की स्थिति में इन सभी विकासखंडों में कुल 57.81 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सबसे अधिक 61.51 प्रतिशत मतदान घोड़ाडोंगरी विकासखंड में हुआ है।

जिले में कहां कितना हुआ मतदान

विकासखंड मतदान प्रतिशत
आठनेर59.98
चिचोली53.05
घोड़ाडोंगरी61.51
मुलताई55.02
योग 57.81

(मतदान के यह आंकड़े दोपहर 1 बजे तक के हैं)

यह भी पढ़ें…Panchayat Election : नामांकन पत्रों की जांच (संवीक्षा) के बाद जिला पंचायत सदस्य के लिए इन उम्मीदवारों के नामांकन पाए गए विधि मान्य, देखें सभी वार्डों की सूची

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button