House Theft Case Betul 2025: बैतूल। जिले के सारणी थाना अंतर्गत पाथाखेड़ा पुलिस (Pathakheda Police) चौकी ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी (Betul Theft) की वारदातों का खुलासा किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे डेढ़ लाख से ज्यादा का चोरी का माल बरामद (MP Crime) किया गया है।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी रामप्रसाद आहके, निवासी बगडोना, थाना सारणी (Sarni Police News) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 जून 2025 को वे अपने परिवार सहित भोपाल गए थे। 24 जून को जब वे वापस लौटे तो पाया कि घर का मुख्य ताला एवं अलमारी का ताला टूटा हुआ है। अलमारी से सोने का हार एवं रियलमी कंपनी का टैबलेट चोरी (House Robbery) हो चुका था।

चोरों ने जूते भी नहीं छोड़े (House Theft Case Betul 2025)
दूसरे मामले में उमेश विश्वकर्मा, निवासी वार्ड क्रमांक 33, शोभापुर कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे 24 जून 2025 को अपनी बेटी के एडमिशन हेतु इंदौर गए थे। 26 जून को घर वापस आने पर पाया कि घर का मुख्य दरवाजे का ताला एवं अलमारी का ताला टूटा हुआ है। अलमारी से 15,000 नकद राशि एवं एक जोड़ी जूते चोरी हो गए थे।

इन दो आरोपियों को किया गिरफ्तार (House Theft Case Betul 2025)
इन चोरियों का पता लगाने उप निरीक्षक आशीष कुमरे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों को अभिरक्षा (Arrested Thieves) में लेकर पूछताछ की। पकड़े गए आरोपियों में अम्मू उर्फ आमिर खान, उम्र 22 वर्ष, निवासी बगडोना और आदिल अफसार, उम्र 21 वर्ष, निवासी शोभापुर कॉलोनी शामिल हैं।
आरोपियों से यह माल किया बरामद (House Theft Case Betul 2025)
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से एक सोने का हार (Stolen Gold Recovery), एक रियलमी टैबलेट (Realme Tablet) बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 1,50,000 रुपये है। उपरोक्त दोनों ही आरोपियों को पुन: पूछताछ में दूसरी घटना में भी संलिप्त पाया गया। इस पर आरोपियों के कब्जे से 10,000 रुपये नकद और एक जोड़ी जूते बरामद किए गए। शेष 5,000 रुपये उन्होंने खर्च कर देना स्वीकार किया।
- Read Also: Crop Insurance Scheme 2025: फसल बीमा सप्ताह शुरू, 31 जुलाई तक कराएं बीमा और पाएं आपदा में सुरक्षा
गिरफ्तारी में इनकी रही भूमिका (House Theft Case Betul 2025)
आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक जयपाल इनवाती, उप निरीक्षक आशीष कुमरे, सहायक उप निरीक्षक हरिनारायण यादव, प्रधान आरक्षक मनोज डेहरिया, ज्ञानसिंह टेकाम, आरक्षक रविमोहन, राकेश करपे, सुभाष मंडलोई और मोहित भाटी की मुख्य भूमिका रही।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com