Wardha-2 Irrigation Project MP: मध्यप्रदेश के बैतूल (Betul Irrigation News) जिले के मुलताई विधानसभा क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर देशमुख (Chandrashekhar Deshmukh MLA) के निरंतर प्रयासों से वर्धा-2 मध्यम उद्वहन सिंचाई परियोजना (Wardha-2 Irrigation Project MP) के सर्वेक्षण कार्य को जल संसाधन विभाग द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति (MP Dam Approval 2025) प्रदान कर दी गई है। इस परियोजना एक ओर क्षेत्र के लिए जल समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगी, वहीं इससे कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती भी मिलेगी।
विधायक श्री देशमुख ने अपने वर्तमान कार्यकाल में अब तक कुल 17 डैम परियोजनाओं (MP Irrigation Scheme Update) की स्वीकृति दिलाई है। वर्धा-2 परियोजना इसी कड़ी में एक और कदम है। इस परियोजना का लाभ (Water for Agriculture MP) प्रभात पट्टन विकासखंड के तिवरखेड़, पाबल, वंडली सहित दर्जनों गांवों को प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त होगा।

परियोजना का वर्तमान और भविष्य (Wardha-2 Irrigation Project MP)
- अभी परियोजना के सर्वेक्षण कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।
- सर्वेक्षण पूर्ण होने के पश्चात निर्माण कार्य के लिए मार्ग प्रशस्त होगा।
- इस परियोजना से लगभग 3200 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी।
- किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध होगा।
- कृषि क्षेत्र के साथ ही इस परियोजना से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी।

परियोजना को लेकर क्या बोले विधायक (Wardha-2 Irrigation Project MP)
विधायक श्री देशमुख ने कहा कि वर्धा-2 परियोजना से किसानों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे उनकी आर्थिक समृद्धि और आत्मनिर्भरता (Rural Development Multai) को बल मिलेगा। सिंचाई साधनों की उपलब्धता से फसल चक्र में सुधार होगा और क्षेत्रीय कृषि उत्पादकता में निरंतर वृद्धि देखने को मिलेगी।
- Read Also: Electric Bus Project MP: MP के 6 शहरों में चलेंगी 582 ई-बसें, प्रदूषण मुक्त सफर का रास्ता साफ
कृषि प्रधान क्षेत्र है मुलताई विधानसभा (Wardha-2 Irrigation Project MP)
उन्होंने कहा कि मुलताई विधानसभा क्षेत्र (Multai Development News) की पहचान एक कृषि प्रधान क्षेत्र के रूप में है। इस परियोजना से न केवल क्षेत्र की खेती को मजबूती मिलेगी, बल्कि युवाओं को कृषि आधारित रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। इससे क्षेत्र में ग्रामीण पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी।
क्षेत्रवासियों-किसानों ने माना आभार (Wardha-2 Irrigation Project MP)
इस परियोजना को लेकर ग्रामीणों और किसानों में खुशी और उम्मीद की लहर है। क्षेत्रवासियों ने विधायक श्री देशमुख का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना उनके जीवन में परिवर्तन लाएगी और अब उन्हें अपने खेतों की सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com