Betul Murder Case: मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय के समीप चिखलार ग्राम (Chikhalar Village News) में सोमवार को एक 40 वर्षीय महिला की डंडे से मार कर हत्या (MP Crime News) कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Betul News Update) कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतिका और आरोपी के बीच अवैध संबंध थे। इनके बीच विवाद होने पर युवक ने महिला की हत्या (Woman Killed Betul) कर दी।
बैतूल कोतवाली टीआई रविकांत डेहरिया ने बताया कि 30 जून 2025 को ग्राम चिखलार के कोटवार मनोज द्वारा थाना कोतवाली बैतूल में सूचना दी गई कि ग्राम चिखलार में अकेली रहने वाली 40 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में उसके घर में पड़ा हुआ है। सूचना पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और मृतिका का मर्ग पंचनामा कर शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया। घटनास्थल को सुरक्षित किया गया।
एफएसएल टीम ने किया निरीक्षण (Betul Murder Case)
पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार प्रभारी सीन ऑफ क्राइम निरीक्षक आबिद अंसारी द्वारा एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर आवश्यक भौतिक साक्ष्य संकलित किए गए। साथ ही घटनास्थल की विधिवत फोटोग्राफी कराई गई।

पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज (Betul Murder Case)
मृतिका के शव का जिला चिकित्सालय बैतूल में डॉक्टरों की टीम से पीएम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली बैतूल में अपराध क्रमांक 714/2025 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस जांच में यह बात आई सामने (Betul Murder Case)
पुलिस जांच (Madhya Pradesh Crime Report) में यह बात सामने आई कि मृतिका के पति की मृत्यु लगभग 4-5 वर्ष पूर्व हो चुकी थी। उसके दोनों बच्चे बाहर रहते हैं। वह घर में अकेली रहती थी। इसी दौरान मृतिका के अपने ही गांव के निवासी गोलू उर्फ देवेश अतुलकर के साथ अवैध संबंध (Illegal Relationship Murder MP) बन गए थे। 29 जून की शाम किसी विवाद के चलते आरोपी ने लकड़ी के डंडे से मृतिका के सिर व पैर पर वार कर उसकी हत्या (Domestic Murder Case MP) कर दी।

आरोपी को किया गिरफ्तार, डंडा जब्त (Betul Murder Case)
कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गोलू उर्फ देवेश अतुलकर पिता तुलसीराम अतुलकर उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम चिखलार को गिरफ्तार (MP Police Action) कर लिया गया है। उससे घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा जप्त किया गया एवं आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस पुलिस टीम की रही मुख्य भूमिका (Betul Murder Case)
प्रकरण में थाना प्रभारी कोतवाली रविकांत डेहरिया, निरीक्षक आबिद अंसारी, प्रभारी सीन ऑफ क्राइम, उप निरीक्षक पंचम सिंह उइके, चित्रा कुमरे, प्रधान आरक्षक तरुण पटेल, शिव कुमार, सुभाष माकोड़े, आरक्षक नितिन चौहान, जतिराम, महिला आरक्षक सोनाली और रामरति की मुख्य भूमिका रही।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com