Gujarat Fraud Accused Arrested Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने ठगी के मामले में गुजरात के बड़े आरोपी (Gujarat Fraud Accused) को गिरफ्तार (Betul Police Arrest) करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने किसानों से गल्ला खरीदी करने के नाम करोड़ों की ठगी (Grain Purchase Scam) की थी। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी 2 सालों से पहचान छिपा कर अलग-अलग राज्यों में रह रहा था।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा इस बारे में जानकारी (MP Crime News) दी गई कि 22 अगस्त 2023 को थाना बैतूल बाजार एवं थाना सांईखेड़ा क्षेत्र के कई किसानों द्वारा इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। किसानों का कहना था कि एक व्यक्ति स्वयं को आकाश उर्फ सचिन उर्फ लोकेश टांक (Lokesh Tank Arrested) बता कर पिछले 10-12 वर्षों से बैतूल क्षेत्र में अधिक मूल्य पर गल्ला खरीदने का कारोबार किया जा रहा था।

एक करोड़ का भुगतान किए बगैर फरार (Gujarat Fraud Accused Arrested Betul)
कथित आरोपी ने कई किसानों से लाखों की मात्रा में गल्ला क्रय कर लगभग 1 करोड़ रुपये (Crore Fraud Betul) का भुगतान नहीं किया। इसके बाद फरार हो गया। इस पर थाना बैतूल बाजार में अपराध क्रमांक 362/23, धारा 420, 409 भादंवि एवं थाना सांईखेड़ा में भी धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई थी।
पहचान छिपाकर रह था 2 राज्यों में (Gujarat Fraud Accused Arrested Betul)
आरोपी घटना के बाद से ही फरार था और लक्की नाम से अलग-अलग राज्यों- गुजरात व राजस्थान में पहचान छिपाकर निवास कर रहा था। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लगातार तकनीकी विश्लेषण एवं निगरानी के माध्यम से आरोपी की लोकेशन चिन्हित कर गुजरात से गिरफ्तार (Wanted Criminal Caught) किया गया। उसे बैतूल न्यायालय में पेश किया गया।

आरोपी की यह है असली पहचान (Gujarat Fraud Accused Arrested Betul)
पुलिस के मुताबिक आरोपी आकाश उर्फ सचिन उर्फ लोकेश टांक है। उसके पिता का नाम पन्नालाल टांक है। आरोपी 38 वर्ष का है। वह ग्राम शवान, महक रेसीडेंसी-02, शयान, थाना ओलपाड, तहसील ओलपाड, जिला सूरत (गुजरात) का रहने वाला है।
- Read Also: Cobra rescue in Betul: बैतूल जिला पंचायत कार्यालय में घुसा खतरनाक कोबरा, रेस्क्यू का वीडियो वायरल
गिरफ्तारी में इनकी रही भूमिका (Gujarat Fraud Accused Arrested Betul)
इस कार्रवाई में निरीक्षक अंजना धुर्वे थाना प्रभारी, बैतूल बाजार, निरीक्षक राजन उइके – थाना प्रभारी, सांईखेड़ा, उप निरीक्षक उत्तम मस्तकार, रामस्वरूप रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक सल्लाम, प्रधान आरक्षक अजय बरबड़े, विनय जैसवाल, आरक्षक कमल चौरे और विकास जैन की विशेष भूमिका रही।
#FraudAlert, #BetulNews, #MPPolice, #GrainScam, #BreakingNews, #GujaratAccused, #CriminalArrested
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com