Cobra rescue in Betul: बैतूल जिला पंचायत कार्यालय में घुसा खतरनाक कोबरा, रेस्क्यू का वीडियो वायरल

Cobra rescue in Betul: बैतूल में जिला पंचायत कार्यालय में घुसा कोबरा, रात 9.30 बजे कर्मचारियों ने देखा खतरनाक सांप, सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने किया सफल रेस्क्यू, कुर्सी के नीचे छिपा था कोबरा, कोबरा के तेवर देख कांप गए कर्मचारी, सांप में पाया गया घातक न्यूरोटॉक्सीन ज़हर, कोबरा के डंसने पर 45 मिनट में हो सकती है मौत, देखें कोबरा रेस्क्यू का लाइव वीडियो

Cobra rescue in Betul: बारिश के मौसम में बिलों में पानी भर जाता है। इसलिए बिल बनाकर रहने वाले जीव जंतुओं का बाहर आकर किसी सुरक्षित स्थान की तलाश Snake in rainy season करना आम बात है। यही कारण है कि सांप जैसे विषैले जीव भी रिहायशी क्षेत्र में पहुंच Monsoon snake danger जाते हैं। कई बार यह घर, दुकान या अन्य किसी सुरक्षित जगह पर भी पहुंच जाते हैं।

ऐसे ही एक मामले में बीती रात मध्यप्रदेश के बैतूल में जिला पंचायत कार्यालय Betul Zila Panchayat news में एक खतरनाक कोबरा सांप Dangerous snake in office पहुंच गया। यह घटना शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे की है। उस समय जिला पंचायत में मौजूद कर्मचारियों ने जब कोबरा सांप को देखा तो तुरंत ही सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा Vishal Vishwakarma snake catcher को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पहुंचे सर्पमित्र (Cobra rescue in Betul)

सूचना मिलते ही सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और कोबरा का रेस्क्यू Cobra rescue in Betul किया। यह कोबरा दफ्तर Cobra in public building के एक कक्ष में जाकर कुर्सी के नीचे बैठ गया था। उसे देखते ही वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। यदि समय रहते उसे नहीं देखा जाता तो कई बड़ी घटना भी अगले दिन घट सकती थी।

देखते ही बनते थे कोबरा के तेवर (Cobra rescue in Betul)

इस कोबरा सांप के तेवर देखते ही बनते थे। तेज-तर्रार तेवर वाले इस कोबरा सांप के रेस्क्यू Snake rescue Madhya Pradesh में भी सर्प मित्र को खासी मशक्कत करना पड़ा। वहीं कोबरा के तेवर देख कर वहां मौजूद कर्मचारियों की भी हालत खराब हो गई थी।

45 मिनट में जान ले लेता है जहर (Cobra rescue in Betul)

सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने कोबरा का रेस्क्यू करने के बाद जानकारी दी कि कोबरा सांप में न्यूरोटॉक्सीन जहर पाया जाता है। इसका जहर डंसने के 45 मिनट के अंदर ही पीड़ित व्यक्ति को मौत के मुंह में भिजवा सकता है। इसलिए ऐसी कोई घटना Snake safety awareness MP हो तो पीड़ित को तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाएं।

यहां देखें कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो Betul viral video… (Cobra rescue in Betul)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment