MP Rise 2025 Conclave: रतलाम बना निवेश का हब: 30 हजार करोड़ के प्रस्ताव, 35 हजार रोजगार

MP Rise 2025 Conclave: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले को जल्द ही नई पहचान मिलने वाली है। रतलाम पहले सेव, साड़ियों और सोने के लिए जाना जाता था। अब यही रतलाम स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स (स्किल और स्टार्टअप्स मध्यप्रदेश) के लिए जाना जाएगा। शुक्रवार को रतलाम में नए उद्योगों को आकर्षित करने रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट (राईस) कॉन्क्लेव (रतलाम निवेश सम्मेलन) का आयोजन हुआ। इसमें 30402 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं। जिससे 35520 रोजगार का सृजन होगा।

इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि रतलाम की देश में केन्द्रीय स्थिति इसे और भी विशेष बनाती है। बहुत जल्द प्रदेश में एयर कार्गो के जरिए हवाई मार्ग से माल की आवाजाही की जाएगी। राज्य की बेहतरी और युवाओं को रोजगार (रोजगार के नए अवसर) देने के लिए हमारी सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। प्रदेश के विकास के लिये जहां से भी हो सकेगा, वहां से निवेश लेकर आएंगे। निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए वे 29 जून को सूरत में रोड-शो करने जा रहे हैं।

स्वरोजगार के लिए 3861 करोड़ ट्रांसफर (MP Rise 2025 Conclave)

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट (राईस) कॉन्क्लेव (MP RISE Conclave) में प्रदेश के 4 लाख से अधिक हितग्राहियों को स्व-रोजगार (Startup Ecosystem in MP) के लिए 3861 करोड़ रूपए की ऋण राशि सिंगल क्लिक के जरिए उनके खातों में हस्तांतरित की। मुख्यमंत्री ने 6000 करोड़ रूपए से अधिक निवेश करने और 17600 से अधिक रोजगार प्रदान करने वाली 35 वृहद औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन पत्र भी प्रदान किए।

यहां देखें किस क्षेत्र में कितना आएगा निवेश (MP Rise 2025 Conclave)

कंपनीक्षेत्रनिवेश (करोड़ में)रोजगार
एसआरएफरतलाम92007000
जैक्सनग्रुप (सौर)मक्सी, शाजापुर60007500
ओरियानापावर45रतलाम/मोहासा बाबई50006500
ओस्टवाल समूहझाबुआ50005000
शक्तिपंपधार15002250
श्री तिरुपति बालाजीरतलाम/मोहासा बाबई15002300
AKT गियर्सइंदौर/ देवास/उज्जैन500700
अमीटेक्सएग्रोआगरमालवा250400
कृष्णाफोस्केमझाबुआ217500
मेसर्सदुर्गा खांडसारी चीनी मिल एवं इथेनॉल प्लांटकुक्षीधार175400
टेक्नोप्लास्टपैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेडग्वालियर150250
डायसिनफार्मास्यूटिकल्स लिमिटेडपीथमपुर, धार100300
स्काईलार्कप्रोटीन्स प्राइवेट लिमिटेडउज्जैन100220
मित्तलसोया प्रोटीन प्राइवेट लिमिटेडनीमच / देवास50200
बीबाफैशनधार502000
एमएसएमई विभाग से प्राप्तअन्य प्रस्ताव610
कुल3040235520

94 औद्योगिक इकाइयों-क्लस्टर्स का भूमिपूजन (MP Rise 2025 Conclave)

इसके साथ ही 2012 करोड़ रूपए से अधिक लागत की 94 औद्योगिक इकाइयों और क्लस्टर्स का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के जरिए ही 288 एमएसएमई इकाइयों को 270 करोड़ रूपए की प्रोत्साहन राशि और 140 वृहद औद्योगिक इकाइयों को 425 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता राशि हस्तांतरित की। मुख्यमंत्री ने 538 एमएसएमई इकाइयों (MSME Development MP) को भू-खंड आवंटन पत्र भी प्रदान किए।

200 केवी विद्युत लाइन की होगी व्यवस्था (MP Rise 2025 Conclave)

मुख्यमंत्री ने निवेश क्षेत्र इण्डस्ट्रीयल पार्क एवं रतलाम क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों की सुविधा के लिये नवीन क्षेत्र में 220 केवी विद्युत लाईन की व्यवस्था करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि रतलाम के पोलो ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर हॉकी का एस्ट्रो टर्फ बनाया जायेगा। साथ ही रतलाम में बड़ी हवाई पट्टी का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि कालिका माता परिसर के विकास के लिये सैटेलाइट टाउन बनाया जायेगा।

हर पंचायत को दिए गए 50 लाख रुपये (MP Rise 2025 Conclave)

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रतलाम में मेगा इन्वेस्टमेंट रीजन से लगे लगी 6 ग्राम बिबड़ौद, पलसोड़ी, रामपुरिया, सरवनीखुर्द, जामथुन एवं जुलवानिया क्षेत्र एवं आबादी में स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिये मार्ग निर्माण, सामुदायिक भवन एवं आवश्यक अधोसंरचना विकास के लिये प्रति ग्राम पंचायत 50 लाख की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।

जीआईएस के जरिए 30.77 लाख करोड़ निवेश (MP Rise 2025 Conclave)

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में जीआईएस के माध्यम से 30.77 लाख करोड़ से अधिक निवेश प्राप्त हुआ, जिससे करीब 21 लाख रोजगार के अवसर (Industrial Development Ratlam) सृजित होंगे। प्रदेश में 340 से अधिक औद्योगिक क्षेत्र 10 फूड पार्क, 5 एसईजेड, 2 स्पाइस पार्क संचालित हैं। मध्यप्रदेश में पर्याप्त लैंड बैंक उपलब्ध है। नए निवेशकों को उद्योग शुरू करने के लिए सरकार पूरी मदद दे रही है। राज्य में बिजली भी सरप्लस है।

इन सर्विस सेक्टर में बने नए अवसर (MP Rise 2025 Conclave)

लेदर पार्क, फार्मा पार्क, टैक्सटाइल पार्क, आईटी और सर्विस सेक्टर में नए अवसर बने हैं। आईटी सेक्टर में प्रदेश में 220 से अधिक और 150 से अधिक ईएसडीएम कंपनियां संचालित हैं, जहां 2 लाख से अधिक आईटी प्रोफेशनल्स कार्यरत (Employment Generation in MP) हैं। कपड़ा उद्योग में खरगोन, मंदसौर, उज्जैन, बुधनी, पीथमपुर बड़े केंद्र हैं। जल्द ही धार में टैक्सटाइल सेक्टर में पीएम मित्र पार्क तैयार होने वाला है।

मंदसौर के नए औद्योगिक क्षेत्र का भूमिपूजन (MP Rise 2025 Conclave)

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग-एमपीआईडीसी के अंतर्गत 80.26 हेक्टेयर रकबे में 61.26 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले नवीन औद्योगिक क्षेत्र, सेमरी कांकड़, जिला मंदसौर का भूमि-पूजन भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 202 करोड़ रुपए की लागत के 8 विकास कार्यों का लोकार्पण कर रतलाम जिलों को अनुपम सौगातें दी।

छोटे उद्यमियों को बेहतर मार्केट कनेक्टिविटी (MP Rise 2025 Conclave)

कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में एमएसएमई विभाग एवं वॉलमार्ट कम्पनी के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान-प्रदान भी हुआ। इस एमओयू के बाद अब छोटे उद्यमियों को अपने उत्पादों के लिए बेहतर मार्केट कनेक्टिविटी मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एमएसएमई विभाग द्वारा प्राकशित सफल उद्यमी-समृद्ध प्रदेश पुस्तिका, (कौशल विकास विभाग) द्वारा प्रकाशित आईटीआई एंड इंडस्ट्री कनेक्ट पत्रिका एवं युवा संगम ब्रोशर का विमोचन भी किया। (MP Rise 2025 Conclave)

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

Q1. रतलाम में RISE कॉन्क्लेव का उद्देश्य क्या था?
उत्तर: RISE (रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट) कॉन्क्लेव का उद्देश्य निवेशकों को आकर्षित करना, उद्योगों को बढ़ावा देना और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करना था।

Q2. RISE कॉन्क्लेव 2025 में कितना निवेश प्रस्तावित हुआ है?
उत्तर: कॉन्क्लेव में कुल ₹30,402 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 35,520 नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

Q3. किन क्षेत्रों में निवेश होने जा रहा है?
उत्तर: निवेश मुख्यतः टेक्सटाइल पार्क, फार्मा पार्क, लेदर पार्क, IT सेक्टर, MSME और औद्योगिक क्लस्टर्स में किया जाएगा।

Q4. छोटे उद्यमियों को इससे क्या लाभ होगा?
उत्तर: छोटे उद्यमियों को वॉलमार्ट जैसी कंपनियों के साथ एमओयू से बेहतर मार्केट कनेक्टिविटी और उत्पादों के लिए नया बाजार मिलेगा।

Q5. मुख्यमंत्री ने स्वरोजगार के लिए कितनी राशि ट्रांसफर की?
उत्तर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 3861 करोड़ रुपये की ऋण राशि 4 लाख से अधिक हितग्राहियों के खातों में सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। (MP Rise 2025 Conclave)

Q6. रतलाम में कौन-कौन सी नई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं?
उत्तर: रतलाम में एयर कार्गो सुविधा, एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड, 220 केवी विद्युत लाइन, बड़ी हवाई पट्टी और सैटेलाइट टाउन का विकास किया जाएगा। (MP Rise 2025 Conclave)

Q7. एमपी सरकार कैसे निवेश को बढ़ावा दे रही है?
उत्तर: सरकार निवेशकों को लैंड बैंक, बिजली, वित्तीय सहायता और मार्केट एक्सेस जैसी सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करा रही है। साथ ही देशभर में रोड शो भी किए जा रहे हैं। (MP Rise 2025 Conclave)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment