Fertilizer Distribution Issue Betul: बैतूल में खाद वितरण पर कलेक्टर सख्त: SDO कृषि को नोटिस, कार्रवाई के निर्देश

Fertilizer Distribution Issue Betul: बैतूल। जिले में खाद को लेकर किसानों के परेशान होने के लगातार मामले सामने आ रहे थे। इस पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले में खाद की उपलब्धता और वितरण की ब्लॉकवार विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान जिले के कृषि विभाग के एक एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संतोष जनक जवाब नहीं देने और भैंसदेही में खाद वितरण के लिए उचित कदम नहीं उठाने पर एसडीओ कृषि भैंसदेही की एक वेतन वृद्धि रोके जाने का कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कृषि विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि खाद वितरण की शिकायत प्राप्त होने पर जिम्मेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

एसडीओ को दिए यह निर्देश (Fertilizer Distribution Issue Betul)

खरीफ सीजन में बुवाई के लिए जिले में खाद की उपलब्धता पर्याप्त हैं। किसानों को उर्वरक मिलने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उप संचालक कृषि ने जानकारी दते हुए बताया की जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। वर्तमान में 8000 मीट्रिक टन उर्वरक जिले में उपलब्ध हैं। 30 जून तक जिले को एक और उर्वरक की रैक प्राप्त होगी।

अनियमितता करने पर हो सख्त कार्रवाई (Fertilizer Distribution Issue Betul)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देशित किया कि सभी एसडीओ अपने क्षेत्र में समितियां और निजी खाद की दुकानों का निरीक्षण कर स्टॉक वेरिफिकेशन सुनिश्चित कराएं। खाद का निर्धारित दर से अधिक विक्रय करने वाले या अनियमितता करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएं।

Health Schemes Review in Betul

खाद की जानकारी किसानों को दें (Fertilizer Distribution Issue Betul)

उन्होंने कहा कि जिन समितियों और खाद की दुकानों में उर्वरक की उपलब्धता है उसके बारे में किसानों को जानकारी दी जाएं। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में सभी एसडीओ कृषि से खाद की उपलब्धता और वितरण की जानकारी ली। साथ ही निजी दुकानों और समितियों के उनके द्वारा किए गए निरीक्षण में पाई गई कमियों के बारे में भी पूछा।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment