Crop Insurance Scheme 2025: फसल बीमा सप्ताह शुरू, 31 जुलाई तक कराएं बीमा और पाएं आपदा में सुरक्षा

Crop Insurance Scheme 2025: बैतूल जिले में खरीफ मौसम 2025 में फसलों का फसल बीमा सप्ताह (Crop Insurance) 1 जुलाई से प्रारंभ हो गया है, जो आगामी 7 जुलाई तक चलेगा। कृषि विभाग ने सभी किसानों (Betul Farmers) से समय सीमा में अपना फसल बीमा (PMFBY 2025) करवा लेने की अपील की है। बीमा होने से फसलों को आपदा विपदा में क्षति पहुँचने पर भी किसानों को नुकसान नहीं उठाना होगा।

उप संचालक कृषि आनंद कुमार बड़ोनिया के द्वारा 1 जुलाई को उप संचालक कृषि कार्यालय से फसल बीमा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही सभी तहसीलों में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI General Insurance) के प्रतिनिधियों एवं कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें कृषकों को फसल बीमा (Kharif Insurance) करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल बीमा (Madhya Pradesh Agriculture) करवा कर जोखिमों एवं फसल बीमा के हित लाभ के बारे में जागरूक किया जा रहा है। फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है।

ऑनलाइन भी करवा सकते हैं बीमा (Crop Insurance Scheme 2025)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करने की इच्छुक अऋणी किसान अपनी निकटतम बैंक शाखा, सहकारी समिति, अधिकृत चैनल एवं जन सेवा केंद्र सीएससी एवं कृषक स्वयं भी राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल www.pmfby.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन (Online Crop Insurance) कर योजना से जुड़ सकते हैं।

फसल बीमा के लिए जरुरी दस्तावेज (Crop Insurance Scheme 2025)

अऋणी कृषकों को फसल बीमा करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज- बैंक पासबुक, फसल बुवाई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बही एवं बटाईदार किसान या किराए पर ली गई भूमि के लिए मालिक द्वारा शपथ पत्र दिया जाना अनिवार्य है। उन्होंने जिले के किसानों से प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना से जुड़कर योजना का लाभ लेने की अपील की है। (Crop Insurance Scheme 2025)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment