Betul Collector Jan Sunwai Action: मंगलवार को बैतूल कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई की गई। इस दौरान जनसुनवाई में बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वाले जिला अधिकारियों के प्रति कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी (Collector Narendra Suryavanshi) ने सख्त एक्शन (Betul Collector Jan Sunwai Action) लिया है। उन्होंने इस रवैये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटे जाने (Officer Salary Deduction MP) के निर्देश दिए। जनसुनवाई में उद्यानिकी, सहकारिता, खनिज, मंडी, एलडीएम, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, एमपीईबी इत्यादि विभागों के जिला अधिकारा गैरहाजिर थे।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रात: 11 बजे से आयोजित जनसुनवाई (Jan Sunwai MP 2025) में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। जनसुनवाई में कुल 98 आवेदन (Jan Sunwai Complaints MP) प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें।
जनपदों में भी की जाएं जनसुनवाई (Betul Collector Jan Sunwai Action)
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिले की सभी जनपद पंचायतों में भी प्रत्येक मंगलवार को नियमित रूप से जनसुनवाई (Public Hearing Madhya Pradesh) आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। सभी खंड स्तरीय अधिकारियों को जनसुनवाई (Betul District Administration News) में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसुनवाई में उपस्थिति संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है और इसमें लापरवाही को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कब्जा दिलाने तहसीलदार को दिए निर्देश (Betul Collector Jan Sunwai Action)
जनसुनवाई (MP Jan Sunwai Cases) में शाहपुर तहसील के ग्राम चिखली रैयत निवासी साहब लाल ने भूमि का कब्जा दिलाए जाने के लिए आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि चिखली रैयत में उनकी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार के पास से सीमांकन का केस पक्ष में आने के बाद भी मुझे मेरी भूमि का कब्जा नहीं मिल पाया है। आवेदक की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शाहपुर तहसीलदार को तत्काल भूमि का कब्जा दिलाए जाने के निर्देश दिए।
स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की लगाई गुहार (Betul Collector Jan Sunwai Action)
बैतूल मुख्यालय के गर्ग कॉलोनी के निवासियों ने आवेदन देकर वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विद्युत उपयंत्री को निरीक्षण कर प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। बैतूल निवासी रोशनी ने गरीबी रेखा का नया कार्ड बनाए जाने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।

कंडम छात्रावास भवन को कराएं खाली (Betul Collector Jan Sunwai Action)
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत जीन निवासी सुनीता ने कंडम छात्रावास भवन खाली कराए जाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने ट्राइबल विभाग को छात्रावास भवन खाली करवाकर प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। बैतूल मुख्यालय के अर्जुन वार्ड निवासी हेमराज नागले ने आवेदन के माध्यम से राशन कार्ड बनाए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।
- Read Also: Electric Bus Project MP: MP के 6 शहरों में चलेंगी 582 ई-बसें, प्रदूषण मुक्त सफर का रास्ता साफ
पुत्र के मृत्यु की नहीं मिली सहायता राशि (Betul Collector Jan Sunwai Action)
गौठाना निवासी मंगलीबाई धुर्वे ने पुत्र के मृत्यु उपरांत शासन से मिलने वाली सहायता राशि आज दिनांक तक नहीं मिलने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण का जल्द से जल्द निराकरण किया जाने के निर्देश दिए।
पीएम आवास का लाभ देने की मांग (Betul Collector Jan Sunwai Action)
ग्राम गंगापुर निवासी राजेंद्र नागले ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनपद पंचायत सीईओ मुलताई को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।
- Read Also: MP Ration Card eKYC Update: MP में 2.36 लाख राशन कार्ड हुए रद्द, 54 लाख हितग्राहियों पर संकट
आवेदन के बावजूद नाम सुधार नहीं (Betul Collector Jan Sunwai Action)
घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम पाढर निवासी अबरार कुरैशी ने आवेदन के माध्यम से बताया कि तहसीलदार को भूमि में नाम सुधारने के लिए पूर्व में आवेदन दिया था, जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने घोड़ाडोंगरी तहसीलदार को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए है।
आवासीय पट्टा दिए जाने का आवेदन (Betul Collector Jan Sunwai Action)
शाहपुर तहसील के ग्राम बरबटपुर निवासी रानी कुशवाहा ने आवासीय पट्टा दिए जाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बैतूल अंतर्गत ग्राम टेमनी निवासी नारायण विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनपद पंचायत के अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com