बैतूल अपडेट

Multai News: अव्यवस्थाओं और अतिक्रमण को लेकर एसडीएम तृप्ति डेहरिया से मिले पार्षद

Councilor met SDM Trupti Dehariya regarding disturbances and encroachment

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
मुलताई नगर में फैली अव्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर आज भाजपा के पार्षद एसडीएम तृप्ति डेहरिया से मिले। पार्षदों ने एसडीएम को बताया कि जगह-जगह अतिक्रमण हो रहा है। जिसके कारण अव्यवस्था फैल रही है। वहीं भाजपा पार्षदों ने जिन लोगों के पट्टे नहीं बन रहे हैं उन लोगों के पट्टे भी जल्दी से जल्द बनाकर जारी करने का आग्रह किया है।

भाजपा पार्षद वर्षा गडेकर, डॉक्टर जीए बारस्कर, रितेश विश्वकर्मा, शिल्पा शर्मा, अजय यादव, महेंद्र पिल्लू जैन, कुसुम पवार, विजय शुक्ला ने एसडीएम से बताया कि लोगों के गरीबी रेखा के कार्ड बनने में परेशानी आ रही है। वहीं लोगों के पट्टे भी नहीं बन पा रहे हैं। ऐसे में गरीब लोग परेशान हो रहे हैं।भाजपा पार्षदों ने आग्रह किया कि जल्दी से जल्दी पट्टे बनाकर वितरण किया जाना चाहिए। एसडीएम ने बताया कि 15 अक्टूबर तक अतिक्रमण नहीं हटाया जा सकता, लेकिन इसके पहले हम सारे अधिकारियों सहित आम लोगों की बैठक लेकर इस समस्या का समाधान निकालेंगे। दुकानदारों को कहां विस्थापित किया जा सकता है, इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी।

पार्षद रितेश विश्वकर्मा ने बताया कि नेहरू वार्ड में भी कई लोगों के सालों से मकान है, लेकिन अब जिस जमीन पर मकान है उसे मंडी की जगह बताई जा रही है। जिससे लोग परेशान हैं।

Related Articles

Back to top button