Cm Visit Betul: बैतूल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 28 मई को बैतूल जिले के सारणी में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में रविवार को कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने सारणी पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं प्रोटोकॉल के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय आवश्यक है। उन्होंने मंच, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था और सुरक्षा आदि पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की।

चाक-चौबंद रहे व्यवस्थाएं: एसपी (Cm Visit Betul)
पुलिस अधीक्षक श्री झारिया ने कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद हो। इस दौरान राजस्व, पुलिस, नगरपालिका और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। (Cm Visit Betul)
- Read Also: Anjali Arora Viral Video: नशा सॉन्ग पर अंजलि अरोड़ा ने लगाए ऐसे लटके-झटके कि फैंस भी हो गए नशीले

पहले चिचोली का होना था दौरा (Cm Visit Betul)
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा चिचोली विधानसभा क्षेत्र का दौरा किए जाने की चर्चाएं थी, लेकिन यह दौरा नहीं हो पाया। इसके बाद अब सारणी दौरे की तैयारियां शुरू हुई है। कहा जा रहा है कि सीएम बनने के बाद से उनका आगमन इस विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुआ है। इसलिए इस बार सारणी का दौरा प्रस्तावित है। (Cm Visit Betul)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com