Betul water crisis: बैतूल। ग्रीष्मकाल में बैतूल शहर में पेयजल संकट की संभावना को गंभीरता से लेकर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने शनिवार को अपने निवास पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर, एवं सीएमओ सतीश मटसेनिया, सहायक यंत्री नीरज धुर्वे सहित जलप्रदाय शाखा के अमले की बैठक ली। बैठक में पेयजल सप्लाई व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।
बैठक में बैतूल विधायक ने नपा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरवासियों को पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ताप्ती बैराज के साथ ही पुराने ट्यूबवेलों से भी अस्थाई रूप से पेयजल सप्लाई शुरू की जाएं। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैतूल ने बताया कि 335 एचपी की मोटर जल्द ही भोपाल से ठीक होकर आ जाएगी, जिससे ताप्ती बैराज से व्यवस्थित पेयजल सप्लाई होने लगेगी।

विधायक ने दिए यह निर्देश (Betul water crisis)
बैठक में बैतूल विधायक ने निर्देश दिए कि माचना में पानी खत्म होने के बाद पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूर्व से जिन ट्यूबवेलों का उपयोग नहीं हो रहा था, उन ट्यूबवेलों से भी अस्थाई रूप से पानी की सप्लाई की जाएं। नपा अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बास्कर ने शहरवासियों से अपील की कि सभी नपा प्रशासन का सहयोग करें।

दो दिनों में सुचारू होगी व्यवस्था (Betul water crisis)
नपाध्यक्ष श्रीमती बारस्कर ने बताया कि आगामी दो दिनों में पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से संचालित होने लगेगी। बैठक में जलप्रदाय शाखा के प्रभारी उपयंत्री जतिन पाल एवं उपयंत्री अमित सक्सेना एवं सुपरवाइजर पंकज सोनी भी मौजूद रहे।
4 करोड़ से होगा बैराज का सुधार कार्य (Betul water crisis)
पेयजल की समीक्षा बैठक में नपा सीएमओ ने बैतूल विधायक को अवगत कराया कि क्षतिग्रस्त ताप्ती बैराज के सुधार कार्य के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा 4 करोड़ रुपए की डीपीआर बनाई जा रही है। जिसके बाद इसके टेंडर लगाए जाएंगे। ताप्ती बैराज में सुधार कार्य होने से बैराज की जल भराव क्षमता में बढ़ोतरी होगी, जिससे भविष्य में बैतूल नगर वासियों को भरपूर पानी मिल सकेगा। (Betul water crisis)
- Read Also: Success story: स्व-सहायता समूह से जुड़ते ही संवर गई सेल बाई दीदी की जिंदगी, परिवार हुआ खुशहाल
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com