Betul Crime News: बैतूल। कोतवाली बैतूल पुलिस ने चोरी के 2 मामलों का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। खास बात यह है कि आरोपी छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बैतूल में आकर चोरी (नकबजनी) की 2 घटनाओं को अंजाम दिया। आरोपियों ने लाखों का माल चुराया था। इनमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर करीब ढाई लाख का माल उससे बरामद किया है।
बैतूल कोतवाली टीआई रविकांत डेहरिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस को 2 नकबजनी के प्रकरणों में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी छिंदवाड़ा जिले के चांदामेटा का रहने वाला है। उसके पास से ढाई लाख रुपये कीमत के सोना-चांदी के जेवर जब्त किए गए हैं। उसके 3 साथी अभी फरार है, जिनकी तलाश जारी है।
पहली घटना: भगत सिंह वार्ड, बैतूल (Betul Crime News)
20 नवंबर 2024 को फरियादी विजय कामथकर निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी भगत सिंह वार्ड बैतूल ने रिपोर्ट की कि मेरे सरकारी क्वार्टर से दिन में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने-चाँदी के जेवर चोरी करके ले गये है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली बैतूल में धारा 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दूसरी घटना: कस्तूरी बाग मैरिज लॉन (Betul Crime News)
13 फरवरी 2025 को फरियादी घनश्याम झाड़े निवासी महावीर वार्ड सदर बैतूल ने रिपोर्ट की कि 12 फरवरी 2025 की रात्रि में मेरी लड़की की शादी का कार्यक्रम कस्तूरी बाग मैरिज लॉन इटारसी रोड बैतूल में था। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा स्टेज में रखे बैग जिसमें सोने-चाँदी के जेवर थे, चोरी करके ले गया है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली बैतूल में धारा 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एक आरोपी को किया गिरफ्तार (Betul Crime News)
इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी अंकित उर्फ भूत पिता राजू डेहरिया उम्र 18 वर्ष निवासी चांदामेटा परासिया जिला छिंदवाड़ा को 23 मई 2025 को गिरफ्तार किया। आरोपी से 2 नकबजनी के प्रकरणों का मशरूका सोने-चाँदी के जेवर जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी के अन्य तीन साथी की तलाश एवं पतारसी जारी है।
आरोपी से इतना माल किया जब्त (Betul Crime News)
पुलिस ने आरोपी से 1 सोने का बड़ा हार (पैंडल), 18 नग सोने के मोती, 2 नग सोने के मंगलसूत्र पैंडल सहित, 22 नग छोटे बड़े मनी मोती, 2 नग सोने की कान की बाली, 1 सोने की नाक की लौंग, 2 जोड़ी चाँदी की पायल, 1 चाँदी का कमर का करधन, 3 चाँदी की अंगूठी जब्त की है। जब्त माल की कुल कीमत 250000 रुपये (दो लाख पचास हजार रूपये) है।
कार्यवाही में इनकी रही मुख्य भूमिका (Betul Crime News)
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविकांत डेहरिया, निरीक्षक आबिद अंसारी फिंगर प्रिंट शाखा, उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद ठाकुर, उप निरीक्षक नरेन्द्र ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक अरूण यादव, प्रधान आरक्षक शुभम चौबे, प्रधान आरक्षक ब्रजेश रघुवंशी, आरक्षक प्रदीप कहार, आरक्षक हर्षित डांगे, आरक्षक राहुल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com