⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़ (बैतूल)
Betul News Today : बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों से सैंपल लिए जाने की कार्रवाई की जा रही है। मिलावट से मुक्ति अभियान एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन के द्वारा यह पूरी कवायद की जा रही है।
अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन शैलेंद्र बड़ोनिया के मार्गदर्शन में शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप पाटिल और सहायक खाद्य अधिकारी योगेश दिवगाया ने टीम के साथ ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में स्थित होटल और दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
रजिस्ट्रेशनों की भी की जांच
इस दौरान प्रतिष्ठानों, दुकानों के लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की भी जांच की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने निरीक्षण में संचालकों को रख-रखाव की समझाइश दी। खबर लिखे जाने तक खाद्य विभाग के अधिकारियों ने खोआ के 6 और मिठाई के 6 इस तरह कुल 12 सैंपल लिए।
भोपाल प्रयोगशाला भेजेंगे सैंपल
लिए गए सैंपल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। दरअसल मिलावट से मुक्ति अभियान एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन के द्वारा यह पूरी कवायद की जा रही है। जिससे आगामी त्योहारों में लोगों को शुद्ध मिठाइयां और खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके।
Read Also : Karva Chauth 2024 : करवा चौथ पर कब होंगे चाँद के दीदार, यहाँ देखें समय
Read Also : Vijaya Rahatkar : विजया रहाटकर बनीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष
Read Also : Panchaayat Raj : अब सरपंचों के खिलाफ भी ला सकेंगे अविश्वास प्रस्ताव
Read Also : Good News : फोरलेन में अपग्रेड होगा एमपी का यह इकोनॉमिक कॉरिडोर
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com