Karva Chauth 2024 : करवा चौथ पर कब होंगे चाँद के दीदार, यहाँ देखें समय

By
Last updated:

Karva Chauth 2024 : करवा चौथ पर कब होंगे चाँद के दीदार, यहाँ देखें समय

पूर्वी नगरों में पहले होगा चंद्र दर्शन, पश्चिमी नगरों में चंद्रमा करायेगा कुछ इंतजार

Karva Chauth 2024 : करवाचौथ (Karva Chauth 2024) के चंद्रमा का शाम होते ही इंतजार आरंभ हो जायेगा। चंद्रोदय के समय (moonrise time) को सोशल मीडिया द्वारा तो बताया जा रहा है, लेकिन वह आपके शहर का ही समय हो, यह जरूरी नहीं है। इसके लिये करवाचौथ का चंद्रमा आपके शहर में कब उदित होगा, इसकी जानकारी नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने दी है।

सारिका ने बताया कि देश के पूर्वी राज्‍यों में यह सबसे पहले दर्शन देकर उसके लगभग 2 घंटे बाद पश्चिमी शहरों में उदित होगा। अरूणाचल प्रदेश के इटानगर में यह शाम 6 बजकर 50 मिनिट पर उदित होना आरंभ होगा, तो पश्चिम में सोमनाथ में चंद्र दर्शन के लिये 8 बजकर 43 मिनिट तक का इंतजार करना होगा। इसी प्रकार मध्‍यप्रदेश में सिंगरौली में यह 7 बजकर 44 मिनिट पर उदित होगा, तो पश्चिम में नीमच में इसके दर्शन बजे 8 बजकर 17 मि‍निट से आरंभ होंगे।

कैलेण्डर में होता खास स्थान का समय

सारिका ने बताया कि पंचांग कैलेंडर में किसी खास शहर का चंद्रोदय का समय होता है, लेकिन आपके शहर के लिये यह अलग हो सकता है। चंद्रोदय होना और आपके घर आंगन से चंद्र दर्शन होना, दो अलग-अलग स्थितियां हैं। चंद्रोदय का जो समय किसी शहर के लिये बताया जाता है, उस समय चंद्रमा क्षितिज से ऊपर आना आरंभ करता है।

दिए गए समय से 15 मिनिट बाद दर्शन

इसके लगभग 15 मिनिट बाद वह उस ऊंचाई को प्राप्‍त करता है, जब आप इसके दर्शन करने की स्थिति में आ पाती है। नीचे दिए गए बॉक्स में आपके शहर में चंद्रोदय का समय दिया है। इसके लगभग 15 मिनिट बाद आप सुविधा से इसके दर्शन कर पायेंगी।

यहाँ देखें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय

(नोट : यह समय उन परिस्थितियों के लिए हैं जब आसमान में बादल न छाए हो। आसमान में बादल छाए रहने पर चांद नजर नहीं भी आ सकता है।)

स्‍थान चंद्रोदय का समय (रात्रि)
नर्मदापुरम08 बजकर 08 मि‍निट
इटारसी08 बजकर 09 मि‍निट
बैतूल08 बजकर 09 मि‍निट
भोपाल08 बजकर 08 मि‍निट
सीहोर08 बजकर 09 मि‍निट
रायसेन08 बजकर 06 मि‍निट
उज्‍जैन08 बजकर 15 मि‍निट
देवास08 बजकर 15 मि‍निट
इंदौर08 बजकर 16 मि‍निट
बड़वानी08 बजकर 21 मि‍निट
खरगौन08 बजकर 21 मि‍निट
झाबुआ08 बजकर 21 मि‍निट
जबलपुर07 बजकर 58 मि‍निट
छिंदवाड़ा08 बजकर 04 मि‍निट
जयपुर08 बजकर 05 मि‍निट
बांसवाड़ा08 बजकर 19 मि‍निट
जोधपुर08 बजकर 18 मि‍निट
अंबिकापुर07 बजकर 44 मि‍निट
नईदिल्‍ली07 बजकर 54 मि‍निट
मुम्‍बई08 बजकर 37 मि‍निट
कोलकाता07 बजकर 24 मि‍निट
अमृतसर07 बजकर 55 मि‍निट
गुड़गांव07 बजकर 55 मि‍निट
पटना07 बजकर 30 मि‍निट

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment