Ladli Bahana Yojana : मध्यप्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है। यह योजना देश की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक बन चुकी है। अभी तक इसके तहत 2 चरणों में पंजीयन किए जा चुके हैं।
वर्तमान में इस योजना से एक करोड़, 29 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। इन महिलाओं को प्रति माह 1250 रुपये की राशि प्राप्त हो रही है। वहीं दूसरी ओर अभी भी कई महिलाएं इस योजना का लाभ पाने से वंचित हैं। इसलिए वे लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण के पंजीयन शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
कई जिलों में फैल रही अफवाह
इस बीच प्रदेश के विभिन्न जिलों में यह अफवाह फैल जाती है कि योजना के तहत तीसरे चरण के पंजीयन शुरू हो गए हैं। लिहाजा, योजना का लाभ पाने की राह देख रही महिलाओं का हुजूम संबंधित विभागों में आवेदन जमा करने के लिए लग जाता है। पहले विदिशा और अब उज्जैन से यही हाल है।
अभी शुरू नहीं हुए पंजीयन
वहीं दूसरी ओर अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अभी तीसरे चरण के तहत पंजीयन शुरू नहीं हुए हैं। तीसरे चरण के पंजीयन जब भी शुरू होंगे तो ऑनलाइन ही पंजीयन किए जाएंगे। इसलिए योजना के पुराने आवेदन लेकर और उन्हें जमा करने के लिए चक्कर काटने की फिलहाल कोई जरुरत नहीं है।
इस माह क्या मिलेगी दूसरी किस्त
इधर वर्तमान में योजना का लाभ ले रही लाड़ली बहनेंं इस अक्टूबर महीने में नवंबर माह की किस्त भी मिलने की उम्मीद लगाए बैठी हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि अगली किस्त भी न केवल इसी महीने मिल जाएगी, बल्कि रक्षाबंधन की तरह मुख्यमंत्री मोहन यादव उन्हें दीपावली का उपहार भी इस किस्त के साथ अलग से देंगे।
Parul Yadav ने क्लासी और एलिगेंट एथनिक आउटफिट में चलाई दिलों पर छुरियां
Read Also : Bollywood : भूल भुलैया 3 का टाइटल ट्रैक रिलीज़, छा गए कार्तिक आर्यन
Read Also : blackberry cultivation : जामुन करा रही किसानों की फसलों से ज्यादा कमाई
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com