Betul News : जंगल में एंबुलेंस रोककर गर्भवती महिला से मांगे रुपये, बीएमओ से शिकायत
Betul News : बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक के गदाखार की एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस चालक द्वारा रुपयों के लिए परेशान करने का मामला सामने आया है। महिला ने इसकी लिखित शिकायत बीएमओ भीमपुर से कर कार्यवाही की मांग की है।
⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul News : बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक के गदाखार की एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस चालक द्वारा रुपयों के लिए परेशान करने का मामला सामने आया है। महिला ने इसकी लिखित शिकायत बीएमओ भीमपुर से कर कार्यवाही की मांग की है।
ग्राम गदाखार निवासी डिलीवरी पेशेंट कल्पना पति राजेश उम्र 24 वर्ष ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह गर्भवती महिला है। पेट में तकलीफ होने लगी तो 108 एम्बुलेंस को फोन लगाकर बुलाया गया। रात करीब 8 बजे एंबुलेंस चालक उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर के लिए रवाना हुआ।
एक हजार रुपये की डिमांड
इस बीच रास्ते में नांदा के समीप जंगल में रात्रि 8.30 बजे चालक ने एंबुलेंस खड़ी कर दी और 1000 मांगने लगा। ड्राइवर के द्वारा कहा गया कि हम दो ड्राइवर है, हम पैसा बांट लेंगे नहीं तो पेशेंट को उतार दिया जाएगा। वह गाली-गलौज करने लग गए। पेशेंट के साथ में दो महिलाएं थी।
जंगल में ही उतारने की धमकी
उन्होंने घबरा कर 500 रुपये दे दिए, लेकिन एंबुलेंस चालक नहीं माना और पूरे 1000 रुपये की मांग पर ही अड़ा रहा। यही नहीं रुपये नहीं देने पर जंगल में ही उतार देने की धमकी भी देने लगे। महिलाओं के पास में पैसा नहीं होने के कारण 500 रुपये भर दिए। चालक के द्वारा आदिवासी महिलाओं के साथ जातिसूूचक शब्दों का उपयोग कर दुर्व्यवहार करते हुए प्रताड़ित किया गया।
चालक पर कार्यवाही की मांग
इस मामले की पीड़िता और परिजनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी भीमपुर को शिकायत की है। उन्होंने ड्राइवर के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही किए जाने की मांग की है। अगर कार्यवाही नहीं की जाती है तो पेशेंट के परिजनों के द्वारा कलेक्टर को शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।
- Read Also : I Want Love Video : एक्ट्रेस आराध्या देवी स्टारर थ्रिलर फिल्म “साड़ी” का सॉन्ग “आई वांट लव” मचा रहा धूम
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com