Dhaaman Sanp Ka Video : धामन सांप न जहरीला होता है और न ही पूंछ में कांटा होता है

Dhaaman Sanp Ka Video : धामन सांप न जहरीला होता है और न ही पूंछ में कांटा होता है

Dhaaman Sanp Ka Video : जीव-जंतुओं के बारे में आज भी आम लोगों को बहुत ज्यादा जानकारी नहीं होती है। कई जीव-जंतु ऐसे हैं जिनके नजर आने पर भी लोग न उनका नाम बता पाते हैं और न ही उनके बारे में कोई जानकारी ही होती है। कुछ यही स्थिति सांपों को लेकर भी होती है।

सांपों की विश्व भर में सैकड़ों प्रजातियां पाई जाती हैं। वहीं भारत में भी इनकी प्रजातियां मौजूद हैं। इन अलग-अलग प्रजातियों की पहचान कर उनकी विशेषता बता पाना एक आम आदमी के लिए नामुमकिन होता है। यही कारण है कि सांपों को लेकर एक धारणा बन गई है कि सांप जो भी हो वह जहरीला ही होता होगा।

धामन को लेकर कायम यह भ्रम

ठोस जानकारी न होने की वजह से ही कई तरह के मिथक भी सांपों को लेकर है। एक ऐसा ही मिथक सांपों की एक प्रजाति धामन सांप को लेकर भी है। वह यह कि इस सांप के मुंह में नहीं बल्कि पूंछ में जहर होता है। इसकी पूंछ में एक कांटा होता है।

इस मिथक में नहीं कोई सच्चाई

कहा जाता है कि सांप अपनी इसी पूंछ से वार करता है। यह अपनी पूंछ जहां मार दें वह जगह पूरी तरह सड़-गल जाती है और जहर पूरे शरीर में फैल जाता है। इससे व्यक्ति या किसी भी पशु की मौत हो जाती है। हालांकि इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है।

दो गांवों में धामन का रेस्क्यू

बैतूल के सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने हाल ही में दनोरा और सांपना गांव में 2 धामन सांपों का रेस्क्यू किया। इस दौरान उन्होंने जानकारी देकर इस मिथक को दूर करने का प्रयास भी किया। उन्होंने बताया कि यह भ्रम है कि धामन सांप की पूंछ में जहर होता है या कोई कांटा होता है।

यहां देखें धामन के रेस्क्यू का वीडियो…

डंसने से नहीं होती किसी की मौत

सर्प मित्र विशाल ने बताया कि धामन सांप न तो जहरीला होता है और न ही इसकी पूंछ में कोई कांटा होता है। इसकी पूंछ लगने से भी उस स्थान के सड़ने-गलने जैसी कोई बात नहीं होती है। यह सांप जरुरत पड़ने पर अपने बचाव में डंसता जरुर है, लेकिन इससे किसी की मौत नहीं होती।

चूहे खाता, घोड़े से तेज भागता

उन्होंने बताया कि धामन सांप चूहे आदि खाकर अपना पेट भरता है। यह जरुर है कि यह काफी लंबा 10-12 फीट तक भी हो सकता है और फुर्तीला बहुत होता है। यह बहुत तेजी से भागता है और घोड़े से भी तेज भाग सकता है। इसलिए इसे घोड़ा पछाड़ भी कहा जाता है।

Sanp Ka Video : उछल कर भाग रहा था सांप, सर्प मित्र ने जोंटी रोड्स की तरह जंप करके लपका, हैरान कर देगा वीडियो…

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment