बैतूल जिला अपडेट

Betul News : मलकापुर में शुरू हुई कान्हा जी महाराज की भागवत कथा, निकली कलश यात्रा, धर्ममय हुआ वातावरण

लोकेश वर्मा, मलकापुर (बैतूल)

Betul News – बैतूल जिला मुख्यालय के समीप ग्राम मलकापुर में शनिवार से संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ मंगलमय कलश यात्रा के साथ हुआ। ग्राम के महतो परिवार में आयोजित भागवत कथा की कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं।

श्रीधाम बरसाना वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध भगवत मधुप कथावाचक, जूना अखाड़ा के परम पूज्य व्यासपीठचार्य कान्हा जी महाराज ने कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है।

उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।

श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा का गांव में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। भव्य कलश यात्रा में पूरे गांव का माहौल धर्ममय हो गया और जयकारों से पूरा गांव गुंजायमान हो गया। पंडितचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रीमद्भागवत, मंगल कलश और ध्वज का पूजन कराया, पूजन के उपरांत बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा शुरू हुई। देखें वीडियो…

कलश यात्रा में महतो परिवार के राकेश महतो अपने सिर पर श्रीमद्भागवत पुराण लिए व नवनीत महतो ठाकुर जी को लिए चल रहे थे। साथ ही सैकड़ों महिलाएं मंगल कलशों को लिए और बच्चे धर्मध्वजा लेकर चल रहे थे। अनित महतो ने शनिवार से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 से 5 बजे तक संपूर्ण भारतवर्ष में श्रीमद् भागवत कथा की रस धारा प्रवाहित करने वाले सरस प्रवक्ता कान्हा जी महाराज के श्रीमुख से कथामृत का श्रवण करने की सभी भक्त श्रद्धालुओं से अपील की है।

Related Articles

Back to top button