Lok Seva Kendra Irregularities: मध्यप्रदेश में आम लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र, दस्तावेज और अन्य सेवाएं समय सीमा पर उपलब्ध कराने लोक सेवा केंद्र खोले गए थे। हालांकि कुछ ही समय बाद यह केंद्र भी सरकारी ढर्रे पर चलने लगे। यही कारण है कि इन केंद्रों से भी समय सीमा में दस्तावेज और प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे हैं।
लोक सेवा केन्द्र बैतूल में व्यापक पैमाने पर हो रही अनियमितताओं और लापरवाही के संबंध में किसानों एवं ग्रामीणों द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल से शिकायतें की गई है। इन शिकायतों से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि शुल्क लेने के बाद भी केंद्र में किस ढर्रे पर काम हो रहा है।
विधायक ने कलेक्टर को दिए निर्देश
इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विधायक श्री खण्डेलवाल ने कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को लोक सेवा केन्द्र बैतूल की गहन जांच पड़ताल करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कलेक्टर को निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित किया जाएं कि आम जनता को निर्धारित समय सीमा में लोक सेवा केन्द्र से विभिन्न सेवाओं का लाभ मिल सके।

विधायक से की गई यह शिकायतें
उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों एवं किसानों द्वारा लोक सेवा केन्द्र बैतूल में सेवाओं का लाभ समय सीमा में नहीं मिलने, लोक सेवा केन्द्र में आवेदन प्रस्तुत करने के 15 से 20 दिन बाद आवेदन को ऑनलाइन अपलोड करने, वहां के कर्मचारियों द्वारा अक्सर सर्वर डाउन होने की बात कह देर से आवेदन अपलोड करने सहित अन्य अनियमितताओं की शिकायत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल से की गर्ठ थी।
- यह भी पढ़ें : Ladli Bahna Yojana October Installment: हो गया कन्फर्म, इस दिन मिलेगी लाड़ली बहनों को अक्टूबर की किस्त, इस महीने कितने रुपये मिलेंगे
शासन की मंशानुरूप नहीं मिल रहा लाभ
शासन की मंशानुरूप लोक सेवा केन्द्रों से आमजन को विभिन्न सेवाओं का लाभ मिलने में हो रही परेशानी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने गंभीरता से लेकर बैतूल कलेक्टर को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। श्री खण्डेलवाल ने कलेक्टर को निर्देशित किया कि लोक सेवा केन्द्र बैतूल की गहन जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएं।

मॉनीटरिंग के लिए अधिकारी करें नियुक्त
इसके साथ ही आम जनता को लोक सेवा केन्द्रों से समय सीमा में सेवाओं का लाभ दिलवाने के लिए लोक सेवा केन्द्रों की सतत मॉनीटरिंग के लिए एक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाएं। जिससे लोक सेवा केन्द्रों के कामकाज में पारदर्शिता बनी रहे।
- यह भी पढ़ें : Bhopal Nagpur Highway Accident: भोपाल-नागपुर हाईवे पर दो दर्दनाक हादसे, महिला की मौत और दंपती घायल
इस नंबर पर विधायक को बताएं समस्याएं
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि शासन की मंशा आमजन की समस्या एवं शिकायतों का त्वरित निराकरण के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की है। उन्होंने आम जन से अपील की है कि लोक सेवा केन्द्र सहित अन्य किसी भी समस्या या शिकायत का निराकरण नहीं होने की स्थिति में उनके मोबाईल नम्बर 9425002559 पर वाट्सएप कर जानकारी उपलब्ध कराएं।
- यह भी पढ़ें : Dhanteras 2025 Remedies: धनतेरस 2025… अपनाएं ये उपाय, घर में आएगी बरकत और मां लक्ष्मी की रहेगी कृपा
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
