Bhopal Nagpur Highway Accident: भोपाल-नागपुर हाईवे पर दो दर्दनाक हादसे, महिला की मौत और दंपती घायल

Bhopal Nagpur Highway Accident: मुलताई। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार को 2 हादसे हो गए। एक हादसे में तेज रफ्तार ट्रक के कुचलने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर एक मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर फिसलने से उस पर सवार पति-पत्नी घायल हो गए। उनका मुलताई अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गयाबाई साकरे (58) पति अजाबराव साकरे अपने किसी रिश्तेदार के यहां शोक समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थीं। वे ससुंद्रा के पास बस से उतर रही थीं, उसी वक्त एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Bhopal Nagpur Highway Accident: भोपाल-नागपुर हाईवे पर दो दर्दनाक हादसे, महिला की मौत और दंपती घायल

पुलिस ने किया ट्रक को जब्त

इस घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक महिला की सांसें थम चुकी थीं। हादसे की खबर मिलते ही साईंखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पीएम के लिए भिजवाया शव

पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य जुटाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Bhopal Nagpur Highway Accident: भोपाल-नागपुर हाईवे पर दो दर्दनाक हादसे, महिला की मौत और दंपती घायल

ग्रामीणों ने उठाई सुरक्षा की मांग

स्थानीय निवासियों ने बताया कि ससुंद्रा गांव के पास हाईवे पर वाहनों की रफ्तार बहुत तेज रहती है। कई बार बसें सड़क किनारे यात्रियों को उतारती हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां स्पीड ब्रेकर या निर्धारित बस स्टॉप बनाने की मांग की है ताकि आगे ऐसे हादसे टाले जा सकें।

ट्रैफिक नियंत्रण से बच सकती हैं जानें

लोगों का कहना है कि यदि यहां ट्रैफिक नियंत्रण के उपाय किए जाएं तो आने वाले समय में कई जानें बचाई जा सकती हैं। इससे पहले भी यहां पर कई ऐसे जानलेवा हादसे हो चुके हैं।

बाइक फिसलने से दंपती घायल

इसी मार्ग पर कुछ ही दूरी पर दूसरा हादसा हुआ। यहां वलनी से मुलताई की ओर आ रहे पप्पू (30) और सपना (30) की बाइक बेकाबू होकर फिसल गई। गिरने से दोनों को गंभीर चोटें आईं। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment